
,
Monsoon Update : केरल में मानसून का इंतजार अब और लम्बा होने की संभावना है। मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार अरब सागर में एक लो प्रेशर सिस्टम बन रहा है और 24 से 48 घंटे के बीच वह चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। ऐसे में मानसून का सिस्टम वहां से जुड़ गया है। बड़ी बात तो यह है कि अरब सागर से चला चक्रवाती तूफान तय करेगा कि राजस्थान में प्री मानसून की बारिश कब होगी। यह भी आदेशा है कि अगले 10 दिन के भीतर राजस्थान में प्री मानसून की झमाझम हो जाए।
अरब सागर में लो प्रेशर सिस्टम
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो अरब सागर में बना लो प्रेशर सिस्टम, कुछ ही घंटों में साइक्लोन का रूप ले लेगा। उधर, मानसून का मैन सिस्टम साइक्लोन की तरफ जा रहा है। ऐसे में केरल की तरफ जाने वाला मानसून अब दो से तीन दिन और ले सकता है। चक्रवाती तूफान बनने के बाद उसका मूवमेंट कहां असर दिखाएगा, यह अभी कहा नहीं जा सकता। लेकिन राजस्थान को लेकर सामने आ रहा है कि चक्रवाती तूफान से यहां प्री मानसून की मेहर बरस सकती है।
80 किमी की रफ्तार तक आंधी
राजस्थान में 20 दिन के दौरान कई बार तूफानी अंधड़ से तबाही का मंजर देख चुके लोगों को अब भी राहत मिलने वाली नहीं है। चंद घंटों के भीतर राजस्थान के जोधपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी जयपुर में देर शाम आंधी-अंधड़ की प्रबल संभावना है।
यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राजस्थान में मंगलवार शाम से रात तक आंधी-अंधड़ और बारिश का जोर रहेगा। इसके चलते मौसम विभाग ने अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और पाली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और 50 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तूफानी आंधी की संभावना जताई जा रही है। जबकि 13 जिलों में आंधी-अंधड़ का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
06 Jun 2023 05:47 pm
Published on:
06 Jun 2023 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
