21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमेंट से लदे भारी वाहनों के आवागमन से बिखरी सडक़

-पाली जिले के जैतारण से रामावास कलां, लौटोती व निम्बोल की ओर जाने वाली क्षतिग्रस्त हुई सडक़ [ Damaged road in Pali ]

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 13, 2019

सीमेंट से लदे भारी वाहनों के आवागमन से बिखरी सडक़

सीमेंट से लदे भारी वाहनों के आवागमन से बिखरी सडक़

पाली/जैतारण।damaged road in Jaitaran area of Pali district : जिले के जैतारण से रामावास कलां, लौटोती व निम्बोल की ओर जाने वाली सडक़ पर सीमेंट से लदे भारी वाहनों के आवागमन के चलते यह सडक़ बिखर चुकी है। अब सीमेंट से भरे वाहनों को चलाना इस मार्ग पर कठिन हुआ, तो वाहन चालकों ने लौटोती से जैतारण जाने के मार्ग को बदलकर वाया किशननगर को आम रास्ता बना दिया है।

लौटोती से किशननगर की सडक़ टूट जाने की चिंता सताने लग गई है। इधर किशननगर के निवासी मदनलाल भाटी, एडवोकेट चुतराराम सहित सैनी समाज के लोगों ने बेड कलां सरपंच तुलछाराम सीरवी की अगुवाई में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस रास्ते से ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही बंद करवाने की मांग की। पत्र में बताया कि सडक़ मार्ग पर बड़े-बड़े खड्डे पड़ चुके है। ऐसे मार्ग पर वाहन चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। लौटोती सरपंच प्रहलाद सरगरा, उप सरपंच कप्तानसिंह उदावत ने बताया कि निम्बोल सीमेंट प्लांट मे जाने वाले भारी वाहनों के आवाजाही से गांव की सडक़ की दशा बिगड़ चुकी है।

घरों में जम रही धूल
सडक़ के किनारे बसे घरों में सडक़ पर वाहनों के आवागमन से धूल के गुबार उठते हैं और लोगों के घरों में धूल की परत जमा हो रही है। लोगों में बीमारियां फैल रही है। -भैराराम सरगरा, मनोहरसिह लौटोती

हाल ही बनी लोटोती से किशननगर सडक़ भी टूटने लगी
इस मार्ग से भारी वाहनों को रुकवाने के लिए पहले जैतारण उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनी सडक़ का लाभ लोग उठा रहे हैं। वाहनों को रोकने के लिए उग्र प्रदर्शन करेंगे। -तुलछाराम सीरवी, सरपंच ग्राम पंचायत बेडक़लां

प्रस्ताव भेजा गया
सडक़ की क्षमता 25 से 30 टन के वाहनों की है। लेकिन इस पर 60 से 80 टन भारी वाहन निकल रहे हैं। इससे यह सडक़ बिखर चुकी है। जैतारण से निम्बोल तक 17 किलोमीटर के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर देंगे। -ज्ञानाराम सीरवी, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जैतारण