7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा शहर जिसमें पग-पग पर सिर्फ गड्ढे, Watch Video…

Damaged Roads in Pali City : खस्ताहाल सड़कों से शहरवासी परेशान, जिम्मेदार नहीं लगा रहे दर्द पर मरहम

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 04, 2023

ऐसा शहर जिसमें पग-पग पर सिर्फ गड्ढे, Watch Video...

पाली शहर के सुन्दर नगर में क्षतिग्रस्त सड़क पर भरा बारिश का पानी।

Damaged Roads in Pali City : राजस्थान सरकार भले ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को राहत पहुंचाने के दावे कर रही हो, लेकिन पाली शहर की खस्ताहाल सड़कें तो आमजन को दर्द ही दे रही है। शहर का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां सड़कें लोगों को पीड़ा नहीं पहुचा रही हो। बावजूद इसके जिम्मेदार मौन है। बांगड़ कॉलेज के सामने मुख्य मार्ग की सड़क क्षतिग्रस्त है। वहीं सुंदर नगर से होते हुए सुमेरपुर हाइवे को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का हाल भी बुरा है।

इसके आगे हंस वाहिनी स्कूल से सुमेरपुर हाइवे तक की सड़क भी ऐसी ही है। इन दोनों सड़क के बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। वहीं राजपुरोहित छात्रावास के सामने, सूर्या कॉलोनी, संतोष नगर, भैरव नगर, रणछोड़ दास नगर की सड़कों की हालत भी खस्ता है। यहां वाहन पर तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल है।

यहां सड़कें खस्ताहाल
बांगड़ कॉलेज से सुंदर नगर होते हुए सुमेरपुर हाइवे तक का मार्ग, हंस वाहिनी स्कूल से सुमेरपुर हाइवे, बांगड़ कॉलेज के सामने, सुंदर नगर, राजपुरोहित छात्रावास, रणछोड़ दास नगर, सूर्या कॉलोनी, राजश्री स्कूल के सामने, भैरव नगर, संतोष नगर, इन्द्र विहार, रजत नगर सहित आसपास की कॉलोनियों व बस्तियों की सड़कों का बुरा हाल है।

हादसे की आशंका
सुंदर नगर के मुख्य मार्ग के बीच जलदाय विभाग की पाइप लाइन फूटी हुई है। जिससे सड़क के बीच बड़ा गड्ढा हो गया है। हर पल हादसे की आशंका रहती है। कई बार शिकायत भी की, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। -जयसिंह राजपुरोहित, क्षेत्रवासी

पानी सड़क पर फैल रहा
बांगड़ कॉलेज के पीछे मुख्य मार्ग पर सीवरेज की हौदियां ओवरफ्लो हो रही है। इसका गंदा पानी सड़क पर फैल गया है। राहगीरों के साथ वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। -नीरजनाथ, क्षेत्रवासी

नहीं हो रहा समाधान
बांगड़ कॉलेज के पीछे व आसपास की कई कॉलोनियों की सड़कें खस्ताहाल है। सड़क के बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। कई बार हादसे भी हो चुके हैं। नगर परिषद में जाकर शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। -अजित कुमार, क्षेत्रवासी

उठा रहे खामियाजा
बांगड़ कॉलेज से सुमेरपुर हाइवे को जोड़ने वाली सड़क काफी समय से क्षतिग्रस्त है। नगर परिषद ध्यान नहीं दे रही। -खुशबू सोनी, पार्षद