
पाली शहर के गुडलाइ मार्ग की क्षतिग्रस्त सड़क।
पाली शहर की खस्ताहाल सड़कों पर राहगीर ठोकरें खाने को मजबूर है तो वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कई लोग घायल होकर अस्पताल तक पहुंच गए हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार मौन हैं। शहर के रामलीला मैदान से मैन मंडिया रोड तक जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। सड़क के बीच बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हैं। गुडलाई मार्ग पर कुछ हिस्से की सड़क क्षतिग्रस्त है। गुडलाई चौक में सड़क के बीच बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हैं। मैन मंडिया रोड की हालत बुरी है। जालोरी गेट मार्ग, चारणियों का बास, कुमावत कॉलोनी, महावीर नगर कच्ची बस्ती सहित आसपास की कई कॉलोनियां व बस्तियों की सड़कों का बुरा हाल है। सड़क के बीच बड़े-बड़े गड्ढों के कारण वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
यहां की सड़कें खस्ताहाल
शहर के मैन मंडिया रोड, गुडलाई मार्ग, भाटों का बास, कुमावत कॉलोनी, चारणियों का बास, कालूजी की बगेची स्थित वाल्मीकि नगर, महावीर नगर कच्ची बस्ती, महावीर नगर, नेहरु नगर, तिलक नगर, जंगीवाड़ा, जालोरी गेट मार्ग सहित आसपास की कॉलोनियों व बस्तियों की सड़कें खस्ताहाल है।
रोड की हालत खराब
मैन मंडिया रोड व कालूजी की बगेची की सड़क क्षतिग्रस्त है। आसपास की सड़कों का भी हाल बुरा है। समाधान नहीं हो रहा। जिसके चलते आमजन को परेशानी हो रही है। -पवनलाल चौहान, क्षेत्रवासी
नहीं कर रहा सुनवाई
चारणियों का बास में पांच साल से सड़क क्षतिग्रस्त है। सीवरेज का गंदा पानी भी सड़क पर फैल रहा है। बारिश के समय पानी का भराव रहता है। समाधान नहीं हो रहा। -नारायण चारण, क्षेत्रवासी
सुध लेने वाला नहीं
सड़कों की स्थिति बहुत खराब है। रामलीला मैदान से मैन मंडिया रोड तक की मुख्य सड़क के बीच बड़े-बड़े गड्ढे हैं। कई बार टेम्पो पलट जाते हैं। कोई सुध लेने वाला नहीं है। -मनीष कुमार, क्षेत्रवासी
झेल रहे परेशानी
गुडलाई मार्ग की सड़क काफी समय से क्षतिग्रस्त है। कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। स्थानीय पार्षद व नगर परिषद को शिकायत भी की, लेकिन समाधान नहीं हुआ। -पारसमल, क्षेत्रवासी
नगर परिषद नहीं दे रही ध्यान
मैन मंडिया रोड की बहुत बुरी स्थिति है। मुख्य मार्गों के साथ आसपास की लगभग कॉलोनियों व बस्तियों की सड़कें भी खस्ताहाल है। सड़कों के निर्माण के लिए नगर परिषद की सभापति व अधिकारियों को कई बार कहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। -रमेश चांवला, पार्षद, वार्ड 27
Published on:
02 Oct 2023 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
