18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : दो दिन से लापता युवक का शव बांध में मिला

- गोताखोरों ने निकाला शव

Google source verification

पाली

image

Chenraj Bhati

Dec 02, 2021

पाली/बर मारवाड़। जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के दीपावास गांव निवासी एक युवक का गुरुवार की सुबह रायपुर लुणी बांध में शव मिला है। युवक दो दिन पहले बिना बताए घर से लापता था। जिसकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

पांच घंटे की मशक्कत के बाद शव गोताखोरों ने मच्छी पकडऩे वाले जाल की सहायता से शव को बांध से बाहर निकाला। संभवत: युवक बांध में मछली पकडऩे गया और पेंदे कि मिट्टी में फंस गया।

रायपुर थाना प्रभारी धोलाराम परिहार के अनुसार गुरुवार सुबह मृतक युवक के पिता ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र चैनाराम नट दो दिन से बिना बताए घर से लापता है। पुलिस ने रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाशी शुरू की। रायपुर बांध पर एक युवक के चप्पल व कपड़े मिले। इस पर युवक के परिजनों को बुलाकर कपड़े चप्पल दिखा कर शिनाख्त करवाई गई।

परिजनों ने कपड़े व चप्पल गुमशुदा युवक चैनाराम पुत्र खिंयाराम नट दीपावास के होना बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बांध में उतारकर चैनाराम का शव बाहर निकाला। शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा।

कैंसर पीडि़त युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
पाली/देसूरी। देसूरी थाना क्षेत्र के गुड़ा रूपसिंह गांव के एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कैंसर पीडि़त था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। देसूरी थाना पुलिस के अनुसार गुड़ा रूपसिंह निवासी 20 वर्षीय मुकेश पुत्र इंदाराम मेघवाल कैंसर पीडि़त था, कुछ दिनों बाद उसके पैर का ऑपरेशन होना था। उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।