
आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, मासूम समेत दो घायल
पाली/बाबरा। पाली जिले के रास थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को दो अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने से दो जनों की मौत हो गई। वहीं एक महिला व बालक झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए निमाज अस्पताल ले जाया गया।
रास थाना प्रभारी ओमप्रकाश कासनिया ने बताया कि रास थाना क्षेत्र के टुकड़ा सरहद में शुक्रवार शाम को आकाशीय बिजली गिरी, जिससे टुकड़ा सरहद स्थित खेत में काम कर रही टुकड़ा निवासी जमीला (40) पत्नी साजन मेहरात की मौत हो गई। इनके साथ काम कर रहे बरजुड़ी (60) पत्नी कचरू व साहिद (4) पुत्र साजन गम्भीर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए निमाज के अस्पताल ले जाया गया। इस घटना में एक दुधारू बकरी की भी मौत हो गई। इसी प्रकार थाना क्षेत्र के निम्बेटी गांव सरहद में खेत में काम करते समय निम्बेटी निवासी भीयाराम गुर्जर (60) की भी बिजली गिरने से मौत हो गई।
खेत में समेट रहे थे फसल
बदले मौसम के मिज़ाज के चलते पाली जिले में किसान खेतों में फसलों को समेटने में जुटे थे। टूकड़ा सरहद में महिला किसान जमीला, बरजुड़ी व बालक साहिद खेत में ही थे। इस दौरान आसामानी आफत से जमीला की मौत हो गई। दूसरा हादसा निम्बेटी सरहद में हुआ, जहां किसान खेतों में काम कर रहे थे। वहां खेत में बिजली गिरने से भीयाराम की मौत हो गई। बिजली गिरने के हादसे में मौत के बाद आसपास के लोग सदमे में आ गए। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे।
Published on:
17 Mar 2023 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
