
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार व जमा लोग
Private Bus-car Accident in Pali-Rajasthan: पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र के खोखरा गांव स्थित नदी पुलिया के समीप बुधवार को एक निजी यात्री बस व कार की भीषण टक्कर में कार में सवार दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच लोग गम्भीर घायल हो गए। जिन्हें सोजत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से तीन गम्भीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि दो घायलों का सोजत अस्पताल में इलाज जारी है। दोनों मृतकों के शव चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए है।
चंडावल चौकी थानाधिकारी गोपाल राणा ने बताया कि सोजत से सांडिया की तरफ जा रही एक कार मवेशी को बचाने के फेर में अचानक असंतुलित होकर डिवाइडऱ से जा टकराई। इस बीच सोजत से चंडावल की तरफ जा रही एक निजी बस ने कार को चपेट में ले लिया। जिससे कार में सवार सांडिया निवासी बींजाराम (28) पुत्र चौथाराम बावरी व सुरेश (30) पुत्र जोगाराम वाल्मीकि की मौत हो गई। जबकि सांडिया निवासी श्रवण (40) पुत्र जयरूपराम बावरी, उंकारराम (38) पुत्र जयरूपराम, सम्पतराज (32) पुत्र जस्साराम बावरी तथा सांडिया निवासी गजेंद्र मेघवाल (30) पुत्र चुन्नीलाल, सांडिया निवासी सुभाष (32) पुत्र सोहनलाल बावरी के चोटे आने से घायल हो गए।
हादसे का धमाका सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा लोगों ने साहस दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद कार में बुरी तरह से फंसे घायलों को बाहर निकाला तथा अस्पताल पहुंचाया। गम्भीर घायलों में श्रवण, उंकारराम व सम्पत बावरी को उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि सांडिया के गजेंद्र मेघवाल व सुभाष बावरी का सोजत अस्पताल में उपचार जारी हैं। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि निजी बस मौके से फरार हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
एक ही गांव के दो जनों की मौत व पांच जनों के घायल होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। अस्पताल में भी लोगों की भीड़ गई। घायलों को कार से बाहर निकालते वक्त हाइवें पर कुछ देर तक वाहनों का जमावड़ा लगा रहा। जहां चंडावल पुलिस ने तत्त्परता दिखाते हुए अवरूद्ध मार्ग खुलवाया।
Published on:
13 Sept 2023 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
