
यहां बकरी की जान बचाने के लिए दो बहनों ने गंवा दी जान
Death of Two Sisters in Pali : पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र की कोट बालियान पंचायत के टिपरी गांव में नाडी में फंसी बकरी की जान बचाने के लिए दो सगी बहनों ने अपनी जान गंवा दी। नाडी में डूबने से दो मासूम बेटियों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक टिपरी गांव निवासी केदारनाथ पुत्र केसर नाथ ने रिपोर्ट दी कि बुधवार को उसकी बहन काजल (15) व मनीषा (13) पुत्री केसर नाथ घर के निकट स्थित पुरानी माइंस पातालिया काकड़ नाड़ी के पास बकरियां चरा रही थीं। पानी पीते समय बकरी का पैर नाडी में फंस गया। बकरी को बाहर निकालने का प्रयास करते समय उन दोनों का पैर फिसल गया। इससे दोनों नाड़ी में डूब गईं।
ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बालिकाओं के शव बाहर निकलवाए गए। बाली थाने के मुख्य आरक्षी खेताराम मीणा ने सरपंच प्रतिनिधि सांकलाराम देवासी की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
Published on:
21 Jun 2023 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
