scriptDecision in Rajasthan, groom clean shave only then marriage | राजस्थान में इस समाज का निर्णय, दूल्हा क्लीन शेव तभी होगी शादी | Patrika News

राजस्थान में इस समाज का निर्णय, दूल्हा क्लीन शेव तभी होगी शादी

locationपालीPublished: May 21, 2023 01:39:20 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

Society decision : राजस्थान में शादी-समारोह को लेकर सीरवी समाज ने बड़ा निर्णय किया है। तय किया गया है कि शादी में दूल्हे के दाढ़ी बढ़ी हुई नहीं होनी चाहिए, क्लीन शेव होगा तभी शादी हो सकती है। दूसरी बात कि शादी से पहले किसी का प्री-वेडिंग शूट नहीं होगा।

alt text
,

Society decision : राजस्थान में शादी-समारोह को लेकर सीरवी समाज ने बड़ा निर्णय किया है। तय किया गया है कि शादी में दूल्हे के दाढ़ी बढ़ी हुई नहीं होनी चाहिए, वह क्लीन शेव होगा तभी शादी हो सकेगी। दूसरी बात कि शादी से पहले किसी का प्री-वेडिंग शूट नहीं होगा। विवाह से पहले वर-वधू के घूमने तक पर पाबंदी लगा दी गई है। विवाह में निकाली जाने वाली बन्दोली में डीजे साउण्ड पर पाबंदी रहेगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.