पालीPublished: May 21, 2023 01:39:20 pm
Vinod Chauhan
Society decision : राजस्थान में शादी-समारोह को लेकर सीरवी समाज ने बड़ा निर्णय किया है। तय किया गया है कि शादी में दूल्हे के दाढ़ी बढ़ी हुई नहीं होनी चाहिए, क्लीन शेव होगा तभी शादी हो सकती है। दूसरी बात कि शादी से पहले किसी का प्री-वेडिंग शूट नहीं होगा।
Society decision : राजस्थान में शादी-समारोह को लेकर सीरवी समाज ने बड़ा निर्णय किया है। तय किया गया है कि शादी में दूल्हे के दाढ़ी बढ़ी हुई नहीं होनी चाहिए, वह क्लीन शेव होगा तभी शादी हो सकेगी। दूसरी बात कि शादी से पहले किसी का प्री-वेडिंग शूट नहीं होगा। विवाह से पहले वर-वधू के घूमने तक पर पाबंदी लगा दी गई है। विवाह में निकाली जाने वाली बन्दोली में डीजे साउण्ड पर पाबंदी रहेगी।