13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाती के आलावास आश्रम पर दिल्ली काईम ब्रांच की टीम का छापा….

शिष्या से यौन शोषण का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
dati madan

दाती के आलावास आश्रम पर दिल्ली काईम ब्रांच की टीम का छापा....

पाली। शिष्या से यौन शोषण के आरोप में घिरे दाती मदन उर्फ मदन राजस्थानी की मुश्किले लगातार बढ़ती नजर आ रही है। शनिवार को दाती मदन के आलावास स्थित आश्रम पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम 3.45 बजें पहुंची। क्राइम ब्रांच की टीम के साथ पीडि़ता भी है। पीडि़ता एक बंद गांडी में नजर आई। कार्रवाई के दौरान आश्रम के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। गौरतलब है यह वही आश्रम है जहां पीडि़ता ने पढ़ाई की थी। दिल्ली के एसीपी जसवीर के नेतृत्व में आलावास आश्रम में यह कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले सुबह से ही मीडियाकर्मियों का जमावड़ा आश्रम के बाहर लगा हुआ था। वही कभी इस आश्रम में हजारो की संख्या में भक्तों व समर्थको का जमावड़ा लगा रहता था वह क्राइम बांच की टीम के आने के चलते सुनसान नजर आया। जानकारी है कि आश्रम में सुबह 6 बजे से दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम का इंतजार हो रहा था। जो दोपहर बाद सोजत पहुंची और सोजत से मय पुलिस जाब्ते के साथ आलावास आश्रम पर छापेमारी की कार्रवाई के लिए रवाना हुई। इस कार्रवाई के दौरान पीडि़तो को भी साथ लाया गया है। पीडि़ता द्वारा आश्रम की तस्दीक करवाई जाऐगी। उल्लेखनीय है कि मामला दर्ज होने के बाद 1 दिन पहले दिल्ली आश्रम की क्राइम बंाच द्वारा तलाशी ली गई थी। सर्च वारंट मिलने के बाद शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आलावास पहुंची है। फिलहाल बाबा फरार बताया जा रहा है।