
Amrit Bharat Station Scheme: पाली के ये स्टेशन हो जाएंगे वर्ल्ड क्लास
भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण व भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जाएगा। जिनका शिलान्यास पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अजमेर मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों में शामिल पाली के सोजत रोड, फालना व मारवाड़ जंक्शन के भी पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई। इस योजना में विजय नगर, राणा प्रताप नगर, डूंगरपुर, मावली, पिंडवाड़ा, भीलवाड़ा, कपासन का भी विकास किया जाएगा। इन सभी स्टेशनों पर समारोह के दौरान मेले सा माहौल रहा।
पाली के सोजत रोड रेलवे स्टेशन पर विधायक शोभा चौहान, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विनय बंसल, मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर सांसद पीपी चौधरी, विधायक खुशवीर सिंह, मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजीव धनखड़ व वरिष्ठ मंडल इंजीनियर बिपिन भीम सिंह, फालना स्टेशन पर बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विजेंद्र कुमार की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ।
180 करोड़ होंगे खर्च
अजमेर मंडल के 10 स्टेशनों पर 180 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकास कार्य होंगे। स्टेशनों पर लेंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया विकास, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर व ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग, यात्री क्षमता के अनुसार प्रवेश हॉल, कोच इंडिकेशन, वेटिंग रूम, स्टेशन बिल्डिंग के आंतरिक व बाहरी भाग की सजावट, नए प्लेटफॉर्म शेल्टर, दिव्यांगों के लिए सुविधाएं आदि कार्य करवाए जाएंगे।
ये बोले पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके बताया कि जब भ्रष्टाचार के चलते जनता के कर का सदुपयोग नहीं होता था, लेकिन आज जनता को विश्वास है कि उनके कर को केंद् सरकार जनता की सुविधाओं पर खर्च कर ही है। एक समय था जब सालाना दो लाख कमाने वाले को भी टैक्स देना पड़ता था, जबकि आज सात लाख सालाना कमाने वाला भी टैक्स की श्रेणी में नही आता। कार्यक्रम की शुरुआत में निबंध लेखन, गायन में प्रदर्शन करने विद्यार्थियों को ट्राॅफी व प्रशस्ति पत्र भेंट किए।
Published on:
07 Aug 2023 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
