
Ganpati Festival: यहां शाम होते ही बदल जाता है पूरे शहर का माहौल
शहर में गणपति महोत्सव की धूम है। गणपति के पांडालों में श्रद्धालु सुबह व शाम गजानन को भोग चढ़ाकर मंगल प्रार्थना कर रहे हैं। मंत्रोच्चार के साथ गणपति का पूजन कर रहे हैं।पांडालों में सांझ होते ही महिलाएं, बच्चे व पुरुष भजनों की स्वर लहरियों पर नृत्य कर रहे हैं। एसपीएन गणपति नवयुवक मंडल की ओर से सरदार पटेल नगर में आयोजित महोत्सव में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंडल के विक्रमसिंह परिहार ने बताया कि पिलो पासिंग पुरुष वर्ग में राजदीप राजपुरोहित प्रथम, प्रिंस बारूपाल द्वितीय व रणवीर सिंह परिहार तृतीय तथा महिला वर्ग में सलोनी कंवर प्रथम, भारतीय बाबानी द्वितीय व उमरावती देवी तृतीय रही। इसी प्रकार बालक वर्ग में मेघन टेलर प्रथम, विनीत राजपुरोहित द्वितीय, सार्थक तृतीय रहे। म्यूजिकल चेयर महिला वर्ग में गायत्री राजपुरोहित प्रथम, रेणु कंवर द्वितीय, निशिता बाबानी तृतीय, बालक वर्ग में कुलदीप राजपुरोहित प्रथम, विनीत राजपुरोहित द्वितीय, प्रणव राजपुरोहित तृतीय रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 27 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में अनिल शर्मा, अशोक कुमार टेलर, अविनाश दवे, पूरण लश्करी, नानूराम पारीख, विनोद बाबानी, प्रताप सिंह राणावत आदि सहयोग कर रहे हैं।
पड़ोसी से करना चाहिए अच्छा व्यवहार
पाली मेला सांस्कृतिक विकास समिति की ओर से धानमंडी में आयोजित गणपति महोत्सव में संत गोविंदराम ने कहा कि जीवन में अच्छा पड़ोसी होना सबसे बड़ा सुख है। पड़ोसी अच्छे होंगे तो सब कार्य पूर्ण होंगे। कोई भी दुख-सुख हो तो पहले पड़ोसी आते हैं। इसके बाद सगे संबंधी आते हैं। प्रवक्ता अंबालाल सोलंकी ने बताया कि महोत्सव में संत सुरजनदास से शहरवासियाें ने आशीर्वाद लिया। इस मौके अध्यक्ष लक्ष्मीपतराज मेहता, सचिव श्याम पंवार, दौलाराम पटेल, डॉ. प्रकाश पुरी, श्रीपाल जैन, जीतू वैष्णव, हर्षद पारख आदि मौजूद रहे।
Published on:
26 Sept 2023 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
