
पाली शहर में माता की प्रतिमाएं खरीदते लोग।
Navratri Festival 2023 : पाली में शारदीय नवरात्र में आराधक नौ दिन तक माता की भक्ति में लीन रहेंगे। इसी के तहत रविवार को माता के भक्तों ने घरों, प्रतिष्ठानों व मंदिरों में मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना की। माता का पूजन करने के लिए व्रत व उपवास कर संकल्प किया। पहले दिन माता शैलपुत्री का पूजन किया गया। नवरात्र में आराधक माता के नौ अलग-अलग रूपों का पूजन कर खुशहाली की कामना की जाएगी।
नवरात्र को लेकर माता के मंदिरों को रोशनी व फूलों से सजाया गया है। पुनागर माता मंदिर, मानपुरा भाकरी मंदिर, सिंधी कॉलोनी स्थित देवी मंदिर, आदर्श नगर स्थित संतोषी माता मंदिर, गजानन मार्ग स्थित हिंगलाज माता मंदिर, सोमनाथ में विराजमान माता, जूना मठ माता के मठ, सिरेघाट के पास जोगमाया मंदिर, गाजण माता मंदिर, आशापुरा माता नाडोल के साथ सभी मंदिरों में माता का विशेष पूजन व श्रृंगार किया गया है। वहीं माता के मंदिरों में भक्तों का दिनभर तांता लगा रहा।
कई जगह सजाए गरबा पांडाल
नवरात्र महोत्सव को लेकर शहर के साथ गांवों में गरबा पांडाल सजाए गए हैं। यहां माता का सुबह-शाम पूजन करने के साथ शाम को माता की भक्ति के गीतों पर भक्त डांडियां रास करेंगे। माता की प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए रविवार सुबह से शहर के चौराहों व सड़कों के किनारे सजी माता की प्रतिमाओं का मोल-भाव करने बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। कई प्रतिमा खरीदकर ले गए।
Published on:
15 Oct 2023 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
