
बकाया बिल जमा नहीं करवाने वालों के काटे जाएंगे बिजली कनेक्शन
पाली। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक शनिवार को पाली पहुंचे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पाली सर्कल के अधिकारियों की बैठक ली, इसमें उन्होंने शत प्रतिशत बकाया वसूली के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इसमें वर्तमान में डिस्कॉम को उपभोक्ता में चल बकाया, पुराना बकाया वसूलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवा रहा है, उसका बिजली कनेक्शन कट किया जाए। हर हाल में बकाया वसूल किया जाए।
समय पर जारी हो कृषि कनेक्शन
डिस्कॉम एमडी टाक ने कहा कि बकाया कृषि कनेक्शन समय पर जारी किया जाए। इसके लिए संसाधन आ चुके हैं, किसानों को इस दिशा में देरी नहीं हो। कृषि कनेक्शन की पेंडेंसी समय पर निपटाई जाए।
बिजली मीटर बदले जाए
टाक ने कहा कि पाली में जिन उपभोक्ताओं के घर व प्रतिष्ठान पर बिजली मीटर खराब है। उन्हें समय पर बदला जाए। खासकर जिनका बिल अधिक आता है, उनके मीटर प्राथमिकता से बदले जाए। नए मीटर डिस्कॉम ने मंगवाए है। इसके अलावा छीजत कम करने के लिए बिजली चोरी पर कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान डिस्कॉम के एसई जेठाराम, अधिशासी अभियंता मनीष माथुर सहित अधिकारी मौजूद रहे। डिस्कॉम कर्मचारी संघ के सुरेश सत्याणी, राजेश प्रजापत, भैरूलाल सहित कर्मचारियों ने टाक का स्वागत किया।
Published on:
12 Nov 2022 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
