Dispute of Councilor-Sweeper in Pali City : पाली नगर परिषद के वार्ड संख्या 26 के पार्षद और सफाई कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया है। सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि पार्षद ने एक दिन पहले सफाई जमादार को अपशब्द कहे। इसके बाद सफाई कर्मचारियों के विभिन्न जगह पर बुधवार को फोटो खींचे और अन्य पार्षदों को उनके खिलाफ भड़काया। जबकि पार्षद व उसके क्षेत्रवासियों का कहना है कि सफाई जमादार को वार्ड में सफाई करने का ही कहा गया था। अपशब्दों का उपयोग नहीं किया गया। अभद्रता भी नहीं की गई।
इस मामले में वार्डवासियों और संयुक्त वाल्मीकि समाज/सफाई श्रमिक संगठन की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया है। आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। जिसमे सफाई कर्मचारियों ने मामले का निस्तारण नहीं करने पर बुधवार को धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है।
पार्षद व वार्डवासियों ने यह बताया ज्ञापन में
वार्ड 26 के निवासियों व पार्षद नरेश मेहता ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि वार्ड में जमादार व सफाईकर्मियों की ओर से सफाई करने में लापरवाही बरती जा रही है। वार्ड में सफाई नहीं होने से बदबू फैली रहती है। जमादार को सफाई करने का वार्डवासियों के सामने ही पार्षद ने कहा था। अभद्र व्यवहार या भाषा का उपयोग नहीं किया। उन पर जमादार व सफाई कर्मचारियों की ओर से गलत आरोप लगाए गए है।
सफाई कर्मचारियों ने जताया रोष
इधर, सफाई कर्मचारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि 30 मई को वार्ड संख्या 26 के पार्षद ने फोन पर जमादार अशोक डुलगच व उच्च अधिकारियों के लिए अशोभनीय टिप्पणी की थी। इससे कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारियों ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन की चेतानवी दी है। ज्ञापन में वाल्मीकि समाज के कर्मचारी को उसके मूल पद पर लगाने की भी मांग की।
इनका कहना है…
-पार्षद की ओर से अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था। इसके बाद हमने विरोध किया और मामला खत्म हो गया, लेकिन पार्षद ने बुधवार को कर्मचारियों व हमारे फोटो खींचे। अन्य पार्षदों को भी स्वयं के पक्ष में आने को कहा। इस पर कलक्टर को ज्ञापन दिया व रेडियो के माध्यम से धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। –जगाराम गुजराती, संरक्षक, संयुक्त वाल्मीकि समाज/सफाई श्रमिक संगठन
-जमादार को वार्ड में सफाई करने का कहा गया था। अभद्र भाषा का उपयोग नहीं किया। मेरे पर गलत आरोप लगाए गए है। –नरेश मेहता, पार्षद, वार्ड संख्या 26