पाली। शहर के व्यस्ततम सूरजपोल चौराहे के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग जमीन को लेकर अब दो पक्षों में विवाद हो गया है। दोनों पक्ष अपना-अपना दावा इस पर कर रहे हैं। मामला कोर्ट में पहुंच गया। कोतवाली पुलिस ने झीतड़ा महंत की रिपोर्ट पर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस उप अधीक्षक व कोतवाली प्रभारी गौतम जैन ने बताया कि सूरजपोल पर एक निर्माणधानी बिल्डिंग है। इसको लेकर झीतड़ा महंत वासुदेव दास ने आरोप लगाया कि उनकी आश्रम की प्रोपटी है, यह गादीपति के साथ इसके सभी अधिकार वर्तमान शिष्य के होते है। इस जमीन पर बिल्डिंग बन रही है। शुक्रवार रात में सोहनराम व रमेशदास पुत्र बाबूदास वैष्णव सहित अन्य ने बिल्डिंग के चौकीदार का मोबाइल ले लिया और उसे बाहर निकाल गया।
उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शनिवार सुबह दोनों पक्ष यहां पहुंच गए। मामला बिगडऩे पर सीओ सिटी अनिल सारण, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्ष के कागजात देखे और मामला शांत करवाया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।