
वोटर हेल्पलाइन एप्प लॉन्च, मोबाइल से जान सकेंगे मतदाता सूची में नाम है या नहीं
पाली। Voter helpline mobile app launched : आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। इसका पता अब आप हाथों-हाथ लगा सकते हैं। निर्वाचन विभाग [ Election Department ] ने वोटर हेल्पलाइन एप्प लांच किया है। कोई भी मतदाता एन्ड्रोइड मोबाइल [ Android mobile ] के जरिए अपना व परिवार का मतदाता सूची [ voters list ] में नाम का सत्यापन कर सकता है।
इसके लिए प्ले स्टोर [ Play store ] से एप्प डाउनलोड [ App download ] करना होगा। ओटीपी के जरिए सत्यापन करने के बाद लोगिंग कर वोटर आइडी [ Voter id ] का विवरण एपिक नम्बर के जरिए सर्च करना पड़ेगा। सत्यापन के बाद अशुद्धियों को ठीक करने की जानकारी दे पाएंगे। खुद और परिवार के सदस्यों का नाम भी एक जगह किए जा सकेंगे। मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड होगा। मतदाता सत्यापन के लिए पासपोर्ट, किसान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पेनकार्ड, स्मार्ट कार्ड इत्यादि कोई एक पहचान पत्र अपलोड करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी [ District Election Officer ] दिनेशचन्द जैन ने कलक्टे्रट सभागार में एप्प जांच की जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा लांच वोटर हेल्पलाइन एप्प पर अधिकारी व कार्मिक अपना मतदाता होने का सत्यापन आवश्यक रूप से करें। उन्होंने कहा कि सत्यापन कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी, उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
14 Sept 2019 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
