
पाली. जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आगाज गुरुवार को हिन्दू सेवा मंडल अध्यक्ष शंभुलाल शर्मा की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कानसिंह राणावत ने की। प्रतियोगिता में बालिका के 50 व 100 मीटर फ्री स्टाइल में अन्यना प्रथम व सुहानी द्वितीय, सीनियर वर्ग 50 मीटर में प्रेरणा प्रथम व आदिती द्वितीय, 100 मीटर में निरमा प्रथम व संगीता द्वितीय, गर्ल गु्रप थर्ड में 50 मीटर में पराजंल प्रथम व अभिषीका सीरवी द्वितीय तथा चौथे गु्रप में धारा माहेश्वरी प्रथम व प्रत्युषी जैन दूसरे स्थान पर रही। वही बालक सीनियर वर्ग 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में सजंय मेघवाल प्रथम व राजू प्रजापत दूसरे, 100 मीटर में विकास प्रथम व सुनील द्वितीय, 50 मीटर फ्री में कृष्णा राजपुरोहित प्रथम व भावेश गुप्ता द्वितीय, 100 मीटर फ्री स्टाइल में भावेश गुप्ता प्रथम व खुशवन्त सिंह द्वितीय, दूसरे वर्ग के 50 मीटर फ्री स्टाइल में हितेश पुरी प्रथम व विकास पंवार द्वितीय रहे। इसी प्रकार 50 मीटर बैक में रज्जब अली व हितेश पुरी, तीसरे वर्ग में राहुल व समर्थ, तीसरे वर्ग 50 मीटर फ्री स्टाइल में ऋषभ व युग जैन, 100 मीटर फ्री स्टाइल में ऋषभ मेहता व केशव कन्र्दो क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। इस दौरान सुरेन्द्र पारख, एकता बालिया, चैनसिंह राठौड़, नाथुसिंह राठौड़, नन्दकिशोर शर्मा, पंकज मुन्दड़ा एवं कोच मालमसिंह उपस्थित रहे।
पॉलीथिन की थैलियां जब्त
पाली. राज्य सरकार के निर्देश पर गुरुवार को प्रशासन ने शहर में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन की थैलियां जब्त की। राजस्व अधिकारी एवं अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी रवि खन्ना ने सूरजपोल क्षेत्र पर स्थित अलग- अलग व्यावसायिक दुकानों से करीबन 70 किलोग्राम प्लास्टिक की थैलियां जब्त की। नगर परिषद आयुक्त इन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि इस दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक लौकेश जैन, बादलसिंह मेड़तिया आदि भी साथ थे।
हर तीसरे बुधवार को होगा पुरुष नसबंदी दिवस
पाली. राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले में प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को पुरुष नसबंदी दिवस आयोजित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक नवीन जैन ने सीएमएचओ को निर्देश जारी किए हैं। सीएमएचओ डॉ. एसएस शेखावत ने बताया कि पाली जिले में 16 मई को बांगड़ अस्पताल, सोजत के उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारची व बेड़ा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आनंदपुर कालू में पुरूष नसबंदी दिवस मनाया जाएगा।
Updated on:
11 May 2018 11:34 am
Published on:
11 May 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
