
कमीशन के खेल की जांच करेगी कमेटी, तीन दिन में देगी रिपोर्ट
पाली। बांगड़ चिकित्सालय के चिकित्सक कमीशन के लिए निजी लैब में जांच करवा रहे हैं। सरकारी पर्चियों पर अपने फोन नम्बर भी लिख रहे हैं। इस मामले में चिकित्सक डॉ. पंकज के दो मामले सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से शुक्रवार को तीन सदस्यों की टीम का गठन किया गया। यह टीम तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इसमें चिकित्सक के दोषी पाए जाने पर उस पर कार्रवाई की जाएगी।
बांगड़ मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजीडेंट डॉ. पंकज अपनी पर्चियों पर मोबाइल नम्बर लिख रहे थे। वे मरीजों को जांच के लिए भी सूरजपोल-लोढ़ा स्कूल रोड स्थित एक निजी लैब में जांच के लिए भेज रहे थे। इस मामले का खुलासा होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन हरकत में आया। मेडिकल कॉलेज नियंत्रक व प्रिंसिपल डॉ. केसी अग्रवाल ने कमेटी का गठन किया। हालांकि उन्होंने कमेटी में शामिल चिकित्सकों के नाम बताने से इनकार कर दिया। सिर्फ इतना ही बताया कि कमेटी तीन दिन में रिपोर्ट देगी और वे नियमित रूप से अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। जिससे इस तरह के मामले सामने नहीं आए।
Published on:
13 Mar 2021 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
