
बाबा रामदेव के बयान पर पाली में गुस्साएं चिकित्सक, काली पट्टी बांधकर किया विरोध-प्रदर्शन
पाली। योग गुरु बाबा रामदेव के एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर दिए बयान का मंगलवार को जिले के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में चिकित्सकों ने बाबा रामदेव पर एपिडेमिक डिजीज कंट्रोल व आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई करवाने की मांग की। इस दौरान डॉ. रफीक कुरैशी, डॉ. एचएम चौधरी, डॉ. ललित शर्मा, डॉ. पारस खींची, डॉ.दलजीतसिंह राणावत, डॉ. केएल मण्डोरा आदि मौजूद थे।
इसी तरह अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से भी जिले के सभी चिकित्सालयों में बाबा रामदेव के बयानों का विरोध किया गया। अध्यक्ष डॉ. अविनाश चारण ने बताया कि जिले के सभी चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की।
रोहट में चिकित्साकों ने किया विरोध-प्रदर्शन
रोहट। रोहट उपखंड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों ने मंगलवार को काली पट्टी बांध कर विरोध-प्रदर्शन किया गया। योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा मेडीकल के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में रोहट उपखंड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत्त चिकित्साकों ने काली पट्टी बांध कर विरोध-प्रदर्शन किया गया। बीसीएमओ डॉ तेजपाल चारण ने बताया कि मेडीकल द्वारा दिन रात मेहनत करके मरीजों का उपचार कर रहे है। कोरोना काल में भी चिकित्सक दिन रात मेहनत कर रहे है। ऐसे में बाबा रामदेव द्वारा मेडीकल के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर आहत है। इसके लिए काली पट्टी बांध कर विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बीसीएमओ डॉ तेजपाल चारण, डॉ वागाराम पटेल, डॉ महेन्द्र जोरवाल, डॉ दीपक ओझा मौजूद थे।
Published on:
01 Jun 2021 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
