पाली। विश्व हाइपरटेंशन डे पर बुधवार को चिकित्सकों की ओर से रन का आयोजन किया गया। बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय िस्थत आइएमए भवन से शुरू रन में चिकित्सक सूरजपोल व अम्बेडकर सर्किल होकर वापस आइएमए भवन तक गए। मार्ग में चिकित्सकों ने लोगों को उच्च रक्तचाप से होने वाले नुकसान किडनी खराब होने, हृदय की समस्या, ब्रेन हेमरेज, आंतों की समस्या होने आदि के साथ खान-पान का ध्यान रखने और नशा नहीं करने का संदेश दिया। रन में अध्यक्ष डॉ. महावीर सुराणा, डॉ. एमएस राजपुरोहित, डॉ. प्रवीण गर्ग, डॉ. एचएम चौधरी, डॉ. आरके गर्ग, डॉ. प्रतिभा गर्ग, डॉ. नीरज लोढ़ा, डॉ. महेन्द्रसिंह सहित कई चिकित्सक शामिल रहे।