25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नमक के कट्टों में मिली डोडा पोस्त की खेप, कीमत एक करोड़ पार

आरोपी मध्यप्रदेश से गुजरात ले जा रहे थे डोडा पोस्त की खेपरीको पुलिस ने मावल पुलिस चौकी पर बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम

less than 1 minute read
Google source verification
नमक के कट्टों में मिली डोडा पोस्त की खेप, कीमत एक करोड़ पार

नमक के कट्टों में मिली डोडा पोस्त की खेप, कीमत एक करोड़ पार

आबूरोड (सिरोही). रीको पुलिस ने मावल पुलिस चौकी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में डोडा पोस्त पकड़कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। डोडा पोस्त अवैध रूप से मध्यप्रदेश से गुजरात ले जाया जा रहा था। पकड़ा गए डोडे पोस्त की बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की बताई जा रही है।
रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मुखबीर से मिली सूचना पर मावल पुलिस चौकी पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान एक ट्रक आया। उसमें नमक के कट्टों के नीचे भारी मात्रा में डोडा पोस्त छुपाकर गुजरात ले जाया जा रहा था। ट्रक की जांच में कुल 175 कट्टों में 35 क्विंटल डोडा पोस्त पाया गया। पुलिस ने ट्रक व डोडा पोस्त जब्त कर चालक मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नाहरगढ़ वीरधारी निवासी दिलीपदास पुत्र प्रभुदास बैरागी व खलासी मंदसौर के अब्दापुर निवासी गोरधन पुत्र मदनलाल मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक व डोडा पोस्त जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मुख्य सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। डोडा पोस्त तस्करी में शामिल मुख्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ व जांच शुरू की गई है। पुलिस ने बताया कि बरामद डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपए से भी अधिक आंकी गई है। यह खेप कहां और किसके यहां सप्लाई होनी थी। पुलिस अब उस कड़ी से कड़ी को जोड़ने में लगी हुई है।