पाली/रोहट। जिले के रोहट थाना क्षेत्र के दलपतगढ के निकट हाइवे पर एक लग्जरी कार में सवार दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ कट्टो में 143 किलो डोडा पोस्त बरामद किया।
रोहट थानाधिकारी अमृत सोनी ने बताया कि पुलिस रोहट से ओमबन्ना की तरफ गश्त कर रही थी। इस दौरान सामने से गलत साइड में तेज गति से लग्जरी कार आ रही थी। उसके शीशे कपड़े से ढके हुए थे। पुलिस को देखते ही कार चालक ने कार का वापस पीछे मोड़कर कार भगा दी। पुलिस ने कार का पीछा किया। इस दौरान कार अनियिन्त्रत होकर डिवाइडर पर चढ गई। कार में सवार बारवला डांगियावास निवासी हड़मानराम पुत्र शेराराम सारण विश्नेाई एवं खेजड़ली लूणी निवासी सुरजाराम पुत्र आदूराम सोऊ विश्नोई कार छोड़कर भागने लगे। एएसआई हनुमान सिंह, कांस्टेबल प्रेमाराम, जसाराम, महिपाल, नरपतराम, महेन्द्र सहित जाप्ते ने खेतों में पीछा कर दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दिल्ली नम्बर की लग्जरी कार की तलाशी ली तो उसमें आठ कट्टों में कुल 143 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ।