
ऐसा करने से बढ़ेगा बच्चों का हौसला
पाली। श्री मारवाड़ मेघवाल Meghwal सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को नगर परिषद सभागार में प्रतिभा सम्मान Pratibha Samman समारोह आयोजित किया गया। जिला प्रवक्ता प्रताप भटनागर नाडोल ने बताया कि समारोह मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने जितेंद्र पाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस घटना की निंदा की। इसके बाद कक्षा 10 व 12वीं के विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया। समारोह में अतिथियों ने विद्यार्थियों को जीवन में हर मुश्किल का सामना करने और उस पर विजय पाने की सीख दी। सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
मंत्री मेघवाल ने कहा कि शिक्षा education से ही समाज का निर्माण होता है। शिक्षा से हम जातिवाद, सामाजिक कुरीतियों को हरा सकते है। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन मूल्यों को जीवन मे उतारने पर जोर देते हुए मेघवाल समाज को एकजुट रहने को कहा। विशिष्ट अतिथि आरएएस सुरेश मेघवाल रोहट, मोटिवेशनल स्पीकर इंजीनियर राहुल मेघवाल श्री ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान उदयपुर ने छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता लच्छाराम वाघेला ने की। लक्ष्मण बेगड़ ने मारवाड़ मेघवाल संस्थान की स्थापना, इतिहास व वर्तमान कार्यक्रमों के बारे में बताया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष प्रताराम गोयल, देसूरी शाखा अध्यक्ष देदाराम सरथुर, रानी शाखा अध्यक्ष हंसराम हटेला, मारवाड़ जंक्शन शाखा के चौथाराम मेघवाल, रोहट शाखा अध्यक्ष भानाराम रहे। समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल डांगी, अधिशासी अभियंता मानाराम परिहार, डॉ ललित बामणिया, प्रवक्ता रामलाल खौड़, सोनाराम तंवर खैरवा, सचिव लोकेश कुमार, सह सचिव रवि प्रकाश लोहिया, कोषाध्यक्ष सुखदेव देपन, सह कोषाध्यक्ष राजेश्वर पुनर आदि ने सहयोग किया।
Published on:
19 Mar 2022 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
