
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी की तर्ज पर वेस्टर्न राजस्थान केनाल प्रोजेक्ट (डब्ल्यूआरसीपी) को जल्द धरातल पर लाने के संकेत दिए हैं। इस बार डीपीआर का बजट जारी किया जा सकता है। जयपुर में जोधपुर संभाग के विधायकों ने इसकी मांग फिर उठाई तो सीएम ने जल्द ही इस पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
जल संसाधन विभाग के इस प्रोजेक्ट पर प्री-फिजिबिलिटी का काम चल रहा है। जोधपुर संभाग के मंत्री अविनाश गहलोत, केके बिश्नोई, जोराराम कुमावत सहित अन्य विधायकों ने सीएम आवास में मुलाकात की। यहां सीएम ने अब तक हुए डब्ल्यूआरसीपी के लिए किए गए कार्यों पर फीडबैक लिया। उन्होंने इसके लिए सकारात्मक काम करने का आश्वासन दिया है।
गुजरात व राजस्थान के बीच माही जल बंटवारे को लेकर 1966 में समझौता हुआ था। माही के सरप्लस पानी को राजस्थान में लाना था। इसके लिए गुजरात की सहमति जरूरी है। इस पानी को 350 किमी लंबी केनाल के जरिए जालोर तक लाया जाएगा, लेकिन इस पानी को सिर्फ जालोर-बाड़मेर नहीं बल्कि जोधपुर संभाग के अन्य जिलों तक लाने पर भी मंथन चल रहा है। इसी केनाल को डब्ल्यूआरसीपी कहा जा रहा है। इसके प्री-फिजिबिलिटी का बजट 26 लाख रुपए रखा गया है।
विधानसभा के पिछले सत्र में यह मामला उठ चुका है। प्रश्न के जवाब में सरकार ने माना कि प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट आ चुकी है। इसके बाद विधायक भैराराम सियोल ने इसके लिए पत्र भी लिखा, लेकिन अंतिम रिपोर्ट का अब तक इंतजार है। इस अंतिम रिपोर्ट में यदि संभावनाएं बताई तो डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसमें भी छह माह से लेकर एक साल का समय लग सकता है। इसके बाद गुजरात सरकार के साथ मिलकर इसको धरातल पर उतारा जा सकता है।
डब्ल्यूआरसीपी को सबसे पहले सदन में उठाने का काम हमने किया था। इसके बाद लगातार फॉलोअप कर रहे हैं। सीएम ने विधायकों के साथ बैठक में इसके लिए सकारात्मक संदेश दिया है। यह प्रोजेक्ट पश्चिमी राजस्थान के लिए वरदान साबित होगा।
भैराराम सियोल, विधायक, ओसियां
मैंने जब सवाल लगाया तो सरकार ने पिछले सत्र में भी इसके संकेत दिए थे। अब भी सीएम इसको सकारात्मक रूप से पूरा करने में रुचि दिखा रहे हैं। यह जोधपुर सहित पूरे पश्चिमी राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट होगा।
बाबूसिंह राठौड़, विधायक, शेरगढ़
यह वीडियो भी देखें
वेपकोस ने इसके लिए प्री-फिजिबिलिटी की अंतरिम रिपोर्ट दी थी, इसके बाद विभाग ने इसमें कुछ सुझाव दिए थे। अब अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद डीपीआर की प्रक्रिया हो सकती है।
भुवन भास्कर, मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग
Published on:
01 Feb 2025 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
