
यहां पुलिस ने की नाकाबंदी तो एक कार में मिला ये मादक पदार्थ, दो आरोपी गिरफ्तार
पाली जिले के सिरियारी थाना पुलिस ने शुक्रवार रात्रि में कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान करमाल चौराहे पर एक कार में अवैध रूप से 28 किलो डोडा पोस्त परिवहन करते पाए जाने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है। यह डोडा पोस्त वेंं कहा से लाए और कहां सप्लाई करने वाले थे।
सारण चौकी प्रभारी किशनलाल चौधरी ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान देवगढ़ से सोजतरोड़ की तरफ तेजी से आ रही एक कार को रूकवा कर तलाशी ली गई। जिस पर कार में दो कट्टों में भरे अठाइस किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त कर आरोपित गोटन निवासी धनराज पुत्र बद्रीराम ब्राह्मण व चौकड़ी कलां बौरूंदा निवासी ओमप्रकाश माली पुत्र बालूराम माली को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में राणावास चौकी हेड़ कांस्टेबल सुरेश कुमार का सहयोग रहा। सूचना पाकर सोजतरोड़ थानाधिकारी सरजिल मलिक भी पहुंचे। मामले की जांच मारवाड़ जंक्शन थानाप्रभारी देेवेंद्रसिंह कर रहे है।
Published on:
07 Oct 2023 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
