23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभ्यर्थी की जगह मामा का लड़का फर्जी आधार कार्ड बनाकर आया परीक्षा देने, केन्द्र में खुद के हस्ताक्षर कर दिए, गिरफ्तार

- पाली के बांगड़ स्कूल सेंटर पर पकड़ा गया डमी अभ्यर्थी- पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 15, 2021

अभ्यर्थी की जगह मामा का लड़का फर्जी आधार कार्ड बनाकर आया परीक्षा देने, केन्द्र में खुद के हस्ताक्षर कर दिए, गिरफ्तार

अभ्यर्थी की जगह मामा का लड़का फर्जी आधार कार्ड बनाकर आया परीक्षा देने, केन्द्र में खुद के हस्ताक्षर कर दिए, गिरफ्तार

पाली। पाली में पुलिस उप निरीक्षक लिखित भर्ती परीक्षा में तीसरे दिन बुधवार को पाली शहर के बांगड़ स्कूल सेंटर पर एक डमी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया। यह आरोपी अपने मामा के लडक़े की जगह परीक्षा देने आया, वह उसका फर्जी आधार कार्ड बनाकर अभ्यर्थी की जगह खुद की फोटो लगाकर परीक्षा केन्द्र में घुस गया, लेकिन हस्तारक्षर करते समय उसने खुद के हस्ताक्षर कर दिए, इससे वह पकड़ में आ गया। कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही अभ्यर्थी को भी आरोपी बनाया गया है।

पकड़ा गया। फर्जी लगाया हुआ है, मथुरा से ही आकाश ने फर्जी बनाया सब इंस्पेक्टर परीक्षा मे बांगड स्कूल पाली मे एक डमी विद्यार्थी लोकेश पुत्र नवल सिंह 28 साल गांव. कानेका बान्जा मथुरा को दस्तयाब किया गया जो मूल विद्यार्थी आकाश पुत्र चन्द्रपाल उम्र.25 निवासी नंगला झब्बा, किरावली, आगरा की जगह परीक्षा दे रहा था आगे केन्द्र अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर विधिवत क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है। मूल विद्यार्थी दूसरा सम्बंधी है, ये मामा का लडक़ा शक्ल सेम है, एग्जाम देने बैठा, हस्ताक्षर से पकड़ा गया, मुकमदा दर्ज

बड़ी खबरें

View All

पाली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग