18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त की पत्नी की शोकसभा से लौटते वक्त पेशाब करने उतरा तो ऐसे आई दर्दनाक मौत

Rajasthan Road Accident: पिंडवाड़ा क्षेत्र से गुजर रहे फोर लेन हाइवे पर बामणवाड़ और आरासाणा माताजी मंदिर के मुख्य द्वार के पास कार से उतरकर पेशाब कर रहे युवक के डम्पर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डम्पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Akshita Deora

Nov 07, 2023

photo_6219799994450426533_y.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Road Accident: पिंडवाड़ा क्षेत्र से गुजर रहे फोर लेन हाइवे पर बामणवाड़ और आरासाणा माताजी मंदिर के मुख्य द्वार के पास कार से उतरकर पेशाब कर रहे युवक के डम्पर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डम्पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। बाद में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद के नरोड़ा कुबेर नगर माया टॉकीज के पास निवासी युवक नरेश पुत्र विशन दास चंदानी शहर के ही गीता मंदिर एरिया में मोबाइल का व्यवसाय करता था। नरेश सिरोही जिले के कालंद्री निवासी उनके व्यापारी मित्र की पत्नी की मौत होने पर उनके पास के ही व्यापारी राकेश कुमार, कुणाल पटेल और अन्य दोस्तों के साथ रविवार शाम 7 बजे कार से कालन्द्री शोक सभा में आए थे। यहां रास्ते में रात्रि करीब 1 बजे हाइवे पर बामणवाड जी गेट के पास के पास नरेश चंदानी कार को रुकवाकर पेशाब करने उतरा था।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, पुलिया से गिरी बस, नींद में ही 4 यात्रियों की हुई मौत, देखें वीडियो


इसी दौरान गलत दिशा में तेज गति से आए डम्पर चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर उसके दोस्तों ने कार से नीचे उतरकर देखा तो नरेश दम तोड़ चुका था। सूचना पर पिंडवाड़ा थाने के एस आई गोकुल राम व कांस्टेबल कल्याण सिंह मौके पर पहुंचे तथा घटना की जांच पड़ताल कर मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय पिंडवाड़ा की मोर्चरी में रखवाया। सूचना पर अहमदाबाद से मृतक के परिजन पिंडवाड़ा पहुंचे। कुणाल पटेल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।