18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Government school…पुरानी किताबों से ही करना पड़ेगा अध्ययन

19 लाख किताबे बंटेगी जिले में, 9.50 लाख नई पुस्तकेंराजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दी जाएगी पाठ्य पुस्तकें

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

May 22, 2023

Government school...पुरानी किताबों से ही करना पड़ेगा अध्ययन

Government school...पुरानी किताबों से ही करना पड़ेगा अध्ययन

राजीव दवे
Government school...प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नए सत्र में पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। इसे लेकर राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल के साथ शिक्षा विभाग की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। पाली जिले के 1745 स्कूलों में करीब 19 लाख पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। इसमें से अभी तक पाठ्य पुस्तक मण्डल को 9.50 लाख पुस्तकों की डिमांड मिली है। इसका अर्थ यह है कि विद्यार्थियों को 9.50 लाख नई पुस्तकें दी जाएगी। शेष पुरानी पुस्तकों का वितरण होगा, जो स्कूल स्तर पर कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों से लेकर दी जाएगी।
23 मई से होगा वितरण

माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर निदेशक की ओर से प्रदेश में राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल की ओर से 23 मई से शुरू किया जाएगा। प्रथम चरण में 15 जून तक पुस्तकों का वितरण होगा। इसके बाद मांग होने पर दूसरे चरण में भी पुस्तकें दी जाएगी। मण्डल की ओर से पुस्तकें प्रदेश के सभी पीइइओ व यूसीइओ केन्द्रों पर पहुंचाई जाएगी। वहां से विद्यालय में छात्रों की संख्या के अनुसार पुस्तकें संस्था प्रधानों को दी जाएगी।
इनका कहना है

पाठ्य पुस्तकों का वितरण 23 मई से किया जाना है, लेकिन पाली में पुस्तकें पीइइओ केन्द्रों पर 25 से वितरित की जाएगी। जिले के लिए 9.50 लाख पुस्तकों की डिमांड आई है।
भंवरसिंह चोटिला, प्रभारी, पाठ्य पुस्तक मण्डल, पाली

...........................................
इस तरह दी जाएगी पुस्तकें

कक्षा 1 व 2 में पाठ्यक्रम पूरा बदला है। सभी पुस्तकें नई दी जाएगी।
कक्षा 3 में पाठ्यक्रम पूरा नहीं बदला है। फिर भी विद्यार्थियों को नई पुस्तकें दी जाएगी।

कक्षा 4 से 12वीं तक आधी पुस्तकें पुरानी व आधी नई दी जाएगी।
कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी विद्यार्थियों को पुस्तकें दी जाएगी।

कक्षा 9 से 12वीं तक की सभी छात्राओं, अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों तथा जिन विद्यार्थियों के माता-पिता आयकरदाता नहीं है, उनको निशुल्क पुस्तकें दी जाएगी।
जिले में इतने है विद्यालय

प्राथमिक विद्यालय 552
उच्च प्राथमिक विद्यालय 642

उच्च माध्यमिक विद्यालय 551