29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Biporjoy Effect in Rajasthan : राजस्थान में यहां आठ इंच बारिश, बिगड़े हालात, तबाही का मंजर बाकी

Biporjoy Effect in Rajasthan : राजस्थान में बिपरजाॅय के प्रवेश के साथ ही मारवाड़ में कई स्थानों पर हालात बिगड़ गए हैं। रातभर से बारिश का दौर जारी रहने के कारण जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। बारिश की बात करें तो माउंट आबू (सिरोही) में 24 घंटे के भीतर 210 एमएम (आठ इंच) बारिश दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification
alt text

,

Biporjoy Effect in Rajasthan : राजस्थान में बिपरजाॅय के प्रवेश के साथ ही मारवाड़ में कई स्थानों पर हालात बिगड़ गए हैं। रातभर से बारिश का दौर जारी रहने के कारण जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। बारिश की बात करें तो माउंट आबू (सिरोही) में 24 घंटे के भीतर 210 एमएम (आठ इंच) बारिश दर्ज की गई है। जबिक जालोर के रानीवाड़ा में 5 इंच बारिश हो चुकी है और दर्जनभर से अधिक स्थानों पर बारिश का दौर जारी है। आंधी-अंधड़़ के चलते रानीवाड़ा, सिरोही, माउंट आबू, भीनमाल, सांचोर, जालोर सहित की स्थानों पर बिजली के पोल और जंगी पेड़ धराशायी हो गए। निचले इलाकों में भारी भरने से मुख्य मार्ग बंद हैं। सैंकड़ों गांवों में बिजली गुल है और लोग परेशान हो रहे हैं। उधर, मौसम विभाग का कहना है कि मारवाड़ के चार जिलों में आज रेड अलर्ट जारी है और किसी भी समय भारी से अति भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

तबाही का मंजर अभी बाकी

मौसम विभाग की माने तो 17 जून को पाली, जालोर, बाड़मेर, सिरोही और जोधपुर में तूफानी बारिश का रेड अलर्ट है। जबकि 18 को अजमेर और 19 को बाड़मेर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में माना जा सकता है कि राजस्थान में बिपरजाॅय से संभावित तबाही का मंजर अभी बाकी है।

कहां क्या नुकसान हुआ
मौसम विभाग की माने तो चक्रवाती तूफान ने डीप डपरेशन के रूप में प्रवेश किया। हालाकि मारवाड़ के निचले इलाकों में जमकर नुकसान हुआ है और पानी भरने से लोग घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं। बीती देर रात आए तूफान का असर अब दिखाई दे रहा है। सवेरे जब लोग बाहर निकले तब कई घरों से टीन-टप्पड़ उड़ चुके थे। सड़कों पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर धराशायी दिखाई दे। काफी संख्या में पेड़ टूटकर सड़कों पर पड़े थे। जालोर के रानावाड़ा, चितलवाना, साचौर, भीनमाल और आसपास के इलाकों में लोग अब तक दहशत में हैं। आसमान में घने बादल ग्रामीणों के धड़कने बढ़ा रहे हैं।

तूफानी हवाओं का अलर्ट
मौसम ने पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी कर रखा है। इसके चलते बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली और जोधपुर जिले व आसपास के इलाकों में अगले तीन घंटे तक भारी बारिश दर्ज हो सकती है। कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश का दौर भी चल सकता है। उधर, हवाओं की रफ्तार 70 किलोमीटर रहने के कारण नुकसान की संभावना भी जताई जा रही है। जालोर और सिरोही की बात करें तो जगह-जगह गिरे पेड़ों को हटाने का काम जारी है। बिजली के टूटे पोलों को लगाया जा रहा है। जिन स्थानों पर भारी का भराव हो गया है, वहां आपदा प्रबंधन की टीम पानी निकासी में लगी है।

कहां कितनी बारिश (24 घंटे के भीतर)
स्टेशन-----------------------बारिश (एमएम)
माउंट आबू-------------------210
सेदवा-----------------------136
मांउट आबू तहसील------------135
रानीवाड़ा---------------------126
बीदासर----------------------76
सांचौर----------------------59
पिंडवाड़ा---------------------57
गोगुंदा----------------------47
जालोर----------------------47
जसवंतपुरा-------------------46
डीडवाना---------------------43
चौहटन-----------------------39
आबूरोड----------------------38