पाली। शहर के बांगड़ कॉलेज मार्ग पर गुरुवार को किराणे का सामान लेने आए वृद्ध से कहासुनी के बाद दुकान पर काम करने वाले युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद भडक़े घायल वृद्ध के परिजनों ने भी दुकान में बैठे युवकों व दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। घायल दुकानदार व वृद्ध को बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
टीपी नगर थानाधिकारी विक्रम सांदू के अनुसार सुंदर नगर निवासी मंशाराम पुत्र जुगल किशोर राजपुरोहित (95) साल जो गुरुवार को बांगड़ कॉलेज मार्ग स्थित बबू किराणा स्टोर पर सामान लेने पहुंचा था। इस दौरान दुकानदार योगेश बूब व वृद्ध में विवाद हो गया। दुकान पर काम करने वाले युवकों ने वृद्ध के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो वे दुकान पर पहुंच गए। दुकान पर बैठे युवकों को बाहर निकालकर पिटाई कर दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल वृद्ध को बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। मारपीट में दुकानदार योगेश भी घायल हो गया। सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परस्पर मामले दर्ज किए है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
बांगड़ कॉलेज के बाहर वृद्ध के साथ हुई मारपीट में वृद्ध घायल हो गया। इसके बाद परिजन भडक़ गए। उन्होंने किराणा की दुकान में बैठे युवकों को बाहर निकालकर पीटाई कर दी। मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से परस्प्रर मामला भी ट्रांसपोर्ट नगर थाने में दर्ज कराया गया है। अब पुलिस किराणा की दुकान के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।