23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagar parishad: अपने हक का दुरुपयोग कोई इनसे करना सीखे

नगर परिषद ने करवा दिया अतिक्रमण] बापू नगर विस्तार के सामने सड़क पर बना रहे शौचालय, हर पल रहेगी हादसे की आशंका।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Dec 14, 2023

Nagar parishad: अपने हक का दुरुपयोग कोई इनसे करना सीखे

नगर परिषद की लापरवाही के कारण सड़क के किनारे तक बनाया गया शौचालय।

बाड़ ही खा रही खेत को...कहावत पाली के नगर परिषद पर सटीक बैठती है। जो शहर में अतिक्रमण को हटाने की कोई कारवाई नहीं कर रही। उसकी जगह खुद ही अतिक्रमण कर मार्ग को संकरा कर रही है। शहर के बापू नगर विस्तार के सामने व शिवाजी सर्कल के पास शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। वह नाले के बाहर सड़क की तरफ आगे तक कर दिया है। जिससे मार्ग संकरा हो गया है। भारी यातायात दबाव वाले इस स्थल पर सड़क संकरी होने पर वाहनों का आवागमन तो प्रभावित हो ही। वहीं बस स्टैण्ड होने के कारण हादसे की भी आशंका रहेगी।

पार्षदों ने जताया रोष
सड़क पर अतिक्रमण कर शौचालय बनाने पर पार्षदों व शहरवासियों ने नगर परिषद एक्सइएन के समक्ष विरोध दर्ज कराया। पार्षद जय जसवानी, पार्षद नरेश मेहता, पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी व कांतिलाल वैष्णव आदि ने बताया कि परिषद स्वयं ही अतिक्रमण करवा रही है। नाले के बाहर तक शौचालय बना दिया है।
पहले नाले पर बने थे मूत्रालय
इस स्थान पर पहले नाले पर मूत्रालय बने थे। जब एजेंसी का जयपुर से शौचालय बनाने का टैंडर हुआ तो नगर परिषद ने उनको यह स्थल शौचालय बनाने के लिए दिया। उन्होंने नाले के पीछे से लेकर सड़क की तरफ आगे बढ़ते ही दीवारे बना दी, लेकिन परिषद ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पास में बापू नगर विस्तार जाने का मार्ग
जिस जगह पर यह शौचालय बनाया जा रहा है, उसके चंद कदम की दूरी पर सामने ही बापू नगर विस्तार में जाने का रास्ता है। शौचालय के पास बसे खड़ी रहती है। उसके पीछे बैंक है। ऐसे में इस जगह पर यातायात का दबाव रहता है। इसके बावजूद अतिक्रमण को नहीं रोका गया।
इनका कहना है
शौचालय निर्माण के लिए जयपुर से टैंडर हुए थे। हमारे जेइएन ने यहां बने पुराने शौचालयों की जगह पर नया बनाने के लिए एजेंसी को जगह दिखाई थी। वह अधिक आगे आ गई तो हमने कार्य रुकवा दिया है।
आशुतोष आचार्य, आयुक्त, नगर परिषद, पाली