पाली। राजस्थान पेंशनर्स समाज का जोधपुर संभागीय अधिवेशन रविवार को कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। जिले व संभाग से आए 80 वर्ष व उससे अधिक के 40 पेंशनर्स का माला पहनाकर, शॉल ओ़ढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर बहुमान किया गया। इसके साथ ही श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं, भामाशाहों व उप शाखा के अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया। अजमेर, भरतपुर, नागौर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर व अन्य जिलों से आए अध्यक्षों व पेंशनर्स कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया।