पाली। भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के तहत जैन युवा संगठन की ओर से शुक्रवार शाम को अणुव्रत नगर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जैन समाज की बाल प्रतिभाओं को मंच प्रदान के उ़द्देश्य से आयोजित संध्या में समाज के बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीतों व नृत्य की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गीतों व नृत्य के माध्यम से भगवान महावीर व जिनशासन का गुणगान किया। सांस्कृतिक संध्या का लाभ नैनमल छगनलाल सालेचा परिवार ने किया। कार्यक्रम का संयोजन लेडीज विंग व बालिका विंग की ओर से किया गया। सांस्कृतिक संध्या में भारत व पाश्चात्य पोषाक पहने बच्चों की ओर से गीतों पर नृत्य करने पर जैन समाजबंधुओं ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।