17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pali News: शिक्षक व कार्मिक करेंगे चौकीदारी, स्कूलों में रखे पेपर की करेंगे सुरक्षा

प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए स्कूल के कार्मिक या शिक्षकों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है। कई स्कूलों में एक शिक्षक की रात में ड्यूटी है।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Dec 13, 2024

pali news

पत्रिका फोटो

कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा 14 दिसम्बर से शुरू होगी। इसके लिए प्रश्न पत्र गुरुवार को पाली के बांगड़ स्कूल में पहुंचे। वहां से शुक्रवार को जिले के दस ब्लॉक के सीबीइओ व पीइइओ आएंगे और प्रश्न पत्र लेकर जाएंगे। इससे मुश्किल यह है कि बांगड़ स्कूल से एक ही दिन में 1 लाख 16 हजार 500 से अधिक विद्यार्थियों के प्रश्न पत्रों का वितरण करना है।

इसमें भी हर विषय के प्रश्न पत्र अलग-अलग होंगे और उनकी संख्या भी इतनी होगी, जितने विद्यार्थी है। दूसरा मुश्किल प्रश्न पत्रों सुरक्षा है। इसके लिए इस बार स्कूल के कार्मिक या शिक्षकों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है। कई स्कूलों में एक शिक्षक की रात में ड्यूटी है। ऐसे में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा कैसे होगी? यह बड़ा सवाल है।

एक संकट यह भी

पाली जिले में पुराने ब्लॉक के अनुसार दस ब्लॉक के प्रश्न पत्रों का वितरण किया जाएगा। कई सीबीइओ व पीइइओ को 150 से 175 किमी तक का एक तरफा सफर करना होगा। इनको गाड़ी का किराया या अन्य खर्च कौन देगा, इसे लेकर भी अभी तक कोई स्पष्ट आदेश नहीं है। इससे सीबीइओ व पीइइओ असमंजस में हैं।

अधिकारियों को बुलाया पाली

सीबीइओ व पीइइओ को पेपर ले जाने के लिए पाली बुलाया गया है। पेपर स्कूलों में रहेंगे। यदि वहां के पीइइओ व सीबीइओ चाहे तो पुलिस चौकी या थाने में रख सकते हैं।
राहुल राजपुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, मुख्यालय, पाली

ब्लॉक स्तर पर होना चाहिए था वितरण

पेपर का वितरण ब्लॉक स्तर पर किया जाना चाहिए था। इससे स्कूलों के नजदीक पेपर मिल जाते। पेपर भी पुलिसा थाने या चौकी में रखवाए जाने चाहिए थे। इससे सुरक्षा रहती।
जयनारायण कडेचा, जिलाध्यक्ष, कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत, पाली

यह भी पढ़ें- राजस्थान में सरकारी बैठकों से गायब होंगे कचौरी-समोसा और आलू चिप्स, अब मिलेगी बाजरे की राब और रोटी