पाली। शहर में शराब ठेके पर अवैध शराब बिकने का मामला सामने आया है। आबकारी विभाग ने शहर के नहर पुलिया पर ठेका सीज कर वहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। आबकारी ने सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है। वही लाइसेंसधारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव ने बताया कि पाली शहर में संचालित देशी मदिरा कम्पोजिट दुकान नम्बर 17 शिवाजी सर्किल की जांच सीआई संजय अखावत की ओर से की गई। जांच के दौरान दुकान पर उपलब्ध शराब का भौतिक निरीक्षण किया गया। इसमें अंग्रेजी शराब की 11 पेटियां, बीयर की 63 पेटियां, आरएमएल शराब की 139 पेटियां व देशी मदिरा की 131 पेटियां बिना परमिट की पाई गई। शराब की खेप जब्त की गई। लाइसेंसधारी लक्ष्मीनारायण मेवाडा के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। सेल्समेन किशन मेवाडा को गिरफ्तार किया गया। लाइसेंसधारी लक्ष्मीनारायण मेवाडा के नाम पाली शहर में शराब की दो दुकानें स्वीकृत होने से विभाग की ओर से दोनों दुकानों के अनुज्ञापत्र को निरस्तीकरण के क्रम में निलम्बित किया गया है।
लम्बे समय से था निशाने पर
आबकारी विभाग का कहना है कि शराब ठेकेदार लम्बे समय से निशाने पर था। वह सरकारी माल नहीं ले रहा था, इससे उस पर संदेह हुआ। जांच करने पर पता चला कि वह ठेके की आड़ में अवैध शराब बेच रहा था।