27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

video…अहिंसा मैराथन में झलका उत्साह

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Mar 30, 2023

पाली। शहर में गुरुवार सुबह जैन युवा संगठन की ओर से महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत अहिंसा मैराथन दौड़ आयोजित की गई। दौड़ अहिंसा सर्किल से रवाना होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस अहिंसा सर्कल पहुंची। दौड़ में प्रथम तीन स्थान पर रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। रैली को कांतिलाल, कंचन, दीपक छाजेड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संगठन के विनय बम्ब ने बताया कि इस मौके विधायक ज्ञानचंद पारख, उगमराज सांड, राजेंद्र मेहता, मगराज संकलेचा, जैन युवा संगठन अध्यक्ष राकेश कुंडलिया, सचिव कल्पेश लोढ़ा, परेश बाफना, प्रवीण तातेड़, ललित मालू, नितेन्द्र जैन, निर्मल बालिया, निहालचंद, आयुष जीरावला, अर्पित मेहता, धर्मपाल, प्रमोद सिंघवी, प्रवेश मरलेचा, दिलीप कांकरिया, अक्षय मोदी, मुकेश मेहता, तरुण संकलेचा, हर्ष सुराणा, आशीष जैन आदि ने सहयोग किया।