
VIDEO : दीपावली को लेकर 26 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
पाली। दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैयादूज 27, 28 व 29 अक्टूबर को मनाए जाएंगे। इसको लेकर जिला मजिस्ट्रेट दिनेशचन्द जैन ने 26 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
उपखण्ड पाली के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट पाली, पाली शहर के लिए तहसीलदार पाली, खैरवा के लिए नायब तहसीलदार पाली, संपूर्ण उपखंड क्षेत्र रोहट के लिए तहसीलदार रोहट, संपूर्ण उपखंड क्षेत्र बाली के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट बाली, फालना थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार बाली, उपखण्ड तहसील क्षेत्र नाना के लिए नायब तहसीलदार नाना, उप तहसील क्षेत्र बेड़ा के लिए नायब तहसीलदार बेड़ा, उपखण्ड क्षेत्र सुमेरपुर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट सुमेरपुर, पुलिस थाना क्षेत्र तखतगढ़ एवं साण्डेराव के लिए तहसीलदार सुमेरपुर, उपखण्ड क्षेत्र देसूरी के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट देसूरी, कस्बा सादड़ी, घाणेराव व नाडोल के लिए तहसीलदार देसूरी, उपखण्ड क्षेत्र रानी के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट रानी, कस्बा रानी स्टेशन के लिए तहसीलदार रानी, खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार खिंवाड़ा, उपखण्ड क्षेत्र सोजत के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट सोजत, कस्बा सोजतसिटी व सोजत रोड थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार सोजत, बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार सोजत, उपखण्ड क्षेत्र मारवाड़ जंक्शन के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट मारवाड़ जंक्शन, पुलिस थाना सिरियारी क्षेत्र व आउवा के लिए तहसीलदार मारवाड़ जंक्शन, उपखण्ड क्षेत्र जैतारण के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैतारण, पुलिस थाना क्षेत्र आनन्दपूर कालू एवं रास क्षेत्र के लिए तहसीलदार जैतारण, कस्बा निमाज के लिए नायब नायब तहसीलदार जैतारण, उपखण्ड क्षेत्र रायपुर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट रायपुर, कस्बा रायपुर, कुशालपुरा व थाना क्षेत्र सेन्दड़ा के लिए नायब तहसीलदार रायपुर, आरक्षित मुख्यालय पाली के लिए उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पाली को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
Published on:
25 Oct 2019 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
