18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्बूरी में नहीं जा सके तो अब जाकर देखे भारत की सैन्य शक्ति

-अस्त्र-शस्त्रों व प्रदेश सरकार के कार्यों की लगाई गई प्रदर्शनी का विद्यार्थी बुधवार व गुरुवार को कर सकते हैं अवलोकन

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jan 10, 2023

जम्बूरी में नहीं जा सके तो अब जाकर देखे भारत की सैन्य शक्ति

जम्बूरी में नहीं जा सके तो अब जाकर देखे भारत की सैन्य शक्ति

पाली। 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में भारतीय सेना की ओर से अस्त्र-शस्त्रों व प्रदेश सरकार के कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जम्बूरी में जाने की चाह के बावजूद कई विद्यार्थी इस प्रदर्शनी का अवलोकन नहीं कर सके। ऐसे विद्यार्थी बुधवार व गुरुवार को जम्बूरी स्थल पर जाकर इन दोनों प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी ने बताया कि भारतीय सेना की ओर से जम्बूरी में प्रदर्शित किए गए शस्त्रों तोप, बंदूकाें, बंकर आदि का अवलोकन स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी दो दिन सुबह दस से शाम पांच बजे तक कर सकते है।

फोटो खिंचवाने की रही होड़
जम्बूरी में सेना की ओर से युद्ध में उपयोग की जाने वाली बंदुकों के साथ ही टैंक, गोले दागने वाले शस्त्र, जीप से प्रहार किए जाने वाले शस्त्र आदि की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में जम्बूरी के दौरान लोगों ने टैंक में बैठकर, हथियारों को हाथ में लेकर नजदीक से देखा था। अब दो दिन प्रदर्शनी आगे बढ़ाने से विद्यार्थी भी इन शस्त्रों के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे।