23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए : नि:शक्तजनों के लिए मतदान केन्द्रों में क्या-क्या होंगी सुविधाएं

राजस्थान का रण : एम-3 तकनीक की ईवीएम में सहूलियत, मशीन पर उभरे होंगे ब्रेल साइनेज

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 04, 2018

Facilities for the disabled in the polling booths

जानिए : नि:शक्तजनों के लिए मतदान केन्द्रों में क्या-क्या होंगी सुविधाएं

पाली। लोकतंत्र में अब नि:शक्तजनों की भागीदारी बढ़ेगी। चुनाव आयोग ने उनके लिए ईवीएम मशीनों में कई तरह की सहूलियत की है। नेत्रहीन मतदताओं के लिए मशीन पर ब्रेल साइनेज उभरे हुए होंगे। राजस्थान के कई जिलों में यह व्यवस्था पहली बार होगी। इससे पहले ईवीएम पर मैन्यूअल स्टीकर लगाए जाते थे। प्रदेश के कई जिलों में अगले दो माह बाद होने वाले चुनाव में नई तकनीक (एम-3) का उपयोग होगा। वीवीपैट की तकनीक भी पहली बार उपयोग में लाई जा रही है।

आसानी से कर सकेंगे पहचान
लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव आयोग हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है। इसको लेकर नि:शक्तजन मतदाताओं को इन चुनावों में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें ईवीएम पर ब्रेल साइनेज भी शामिल है। एम-3 मशीनों पर बे्रल साइनेज यानि चिह्न उभरे होंगे। इससे नेत्रहीन मतदाता आसानी से अपनी इच्छा के अनुसार प्रत्याशी को मतदान कर सकेंगे। मतदान केन्द्र पर डमी बैलेटशीट से नेत्रहीन को प्रत्याशी के नामों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

जहां दिव्यांग ज्यादा वहां उपलब्ध होगी व्हीलचेयर
मतदान केन्द्रों पर रे प की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जा रही है। चुनाव आयोग ऐसे मतदान केन्द्र जहां दिव्यांगों की सख्या ज्यादा है, वहां व्हीलचेयर उपलब्ध कराने पर भी विचार कर रहा है। ताकि ऐसे लोगों को मतदान करने में असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। मतदान केन्द्र तक जाने में सुविधा रहे। पाली जिले में 17 हजार से ज्यादा नि:शक्तजन मतदाता है।

बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का कर रहे प्रयास
मतदान केन्द्रों पर नि:शक्तजन मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर रे प बनाए जा रहे हैं। विकलांगों की ज्यादा तादाद वाले केन्द्रों पर व्हील चेयर उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। -सुधीरकुमार शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी, पाली

बड़ी खबरें

View All

पाली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग