23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

textile industry: ऐसे लोगों के कारण बदनाम हो रही इडस्ट्री

क्लोजर के बावजूद फैक्टि्रयां संचालित, गिरी गाज

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Oct 12, 2023

textile industry: ऐसे लोगों के कारण बदनाम हो रही इडस्ट्री

textile industry: ऐसे लोगों के कारण बदनाम हो रही इडस्ट्री

औद्योगिक इकाइयाें को क्लोजर के अनुसार चलाने की अनुमति है। इसके बावजूद कई फैक्ट्री संचालक चोरी-छिपे फैक्टि्रयों का संचालन कर रहे हैं। इस पर अब प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। पाली प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारियों को बुधवार को मंडिया रोड पर मैसर्स जीजीएफ इंडस्ट्रीज रात में संचालित मिली थी। इस पर इकाई की संचालन सम्मति निरस्त करने व इकाई को बंद करवाने के लिए मंडल मुख्यालय को पत्र लिखा गया। उधर, बिना अनुमति के फैक्टि्रयां चलाने वालों के कारण उद्योग पर भी बुरा असर पड़ता है।

पुनायता औद्योगिक क्षेत्र में मैसर्स रमेश डिजाइजिंग रोटेशन क्लोजर के दौरान संचालित मिली। क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी निरंजन अटल व वेदांश सोलंकी ने इकाई संचालक को पाबन्द कर जल प्रदूषण करने वाली मशीनों को बंद करवाया। क्षेत्रीय अधिकारी राहुल शर्मा की ओर से इकाई की जल अधिनियम व वायु अधिनियम के तहत संचालन सम्मति को निरस्त किया गया। इकाई को बंद करने के आदेश जारी किए। उधर, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारियों के अनुसार नियमानुसार संचालित नहीं होने वाली इकाइयों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।