
पाली.
मारवाड़ जंक्शन थाने में दो जनों ने कंटालिया सरपंच के पति इन्द्रचंद अरोड़ा सहित 11 जनों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेची हुई जमीन दोबारा दूसरे को बेच कर धोखाधड़ी व अमानत में खयानत करने का मामला दर्ज कराया।
मारवाड़ जंक्शन थाने के एएसआई अमरसिंह ने बताया कि गुड़ागिरी (मारवाड़ जंक्शन) निवासी टीकमराम पुत्र भूराराम सीरवी व घेवरचंद पुत्र चुन्नीलाल लौहार ने इस्तागासे के जरिए कंटालिया गांव निवासी सरपंच पति इन्द्रचंद अरोड़ा पुत्र जवरीलाल अरोड़ा, कंटालिया हाल एमईजी कॉलोनी नंदा नगर निवासी देवेन्द्र कुमारी उर्फ देवयानी कंवर पुत्री पृथ्वीसिंह राजपूत, सोजतसिटी निवासी लक्ष्मणराम गहलोत पुत्र सालगराम माली, सोजतसिटी निवासी राजाराम पुत्र भगवानराम माली, हमीरवास निवासी भोपालसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत सहित 11 जनों के खिलाफ बेची हुई जमीन दूसरे को बेचकर धोखाधड़ी करने एवं अमानत में खयानत करने का मामला दर्ज कराया है।
इसमें बताया गया कि तीन फरवरी 1997 को मांगीलाल, घेवरचंद, मोहनलाल, उम्मेदराम, मूलाराम, वेनाराम, टीकमराम, राधा, गवरी व भंवरी देवी ने कंटालिया में खसरा संख्या 247 स्थित जमीन तीन फरवरी 1997 को तीन लाख रुपए में कंटालिया निवाासी शीला कुमारी पत्नी पृथ्वीसिंह राजपूत, लक्ष्मीकुमारी, देवेन्द्र कुमारी पुत्री पृथ्वीसिंह राजपूत से खरीदकर भूमि का कब्जा प्राप्त किया था। भूमि का सिलिंग प्रकरण राजस्व न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कहते हुए बेचाननामा की रजिस्ट्री नहीं करवाई गई तथा न्यायालय का फैसला उनके पक्ष में आने पर रजिस्ट्री उनके पक्ष में करवाने की बात कही। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कहते हुए आरोपित कई वर्षों तक रजिस्ट्री करवाने को लेकर टालमटोल करते रहे। इस दौरान शीला कुमारी, लक्ष्मी कुमारी की मृत्यु हो गई।
शीला कुमारी की पुत्री देवेन्द्र कुमारी व लक्ष्मी कुमारी की पुत्री लोहिता उर्फ लक्की ने कंटालिया सरपंच पति इन्द्रकुमार अरोड़ा के साथ साजिश रच कर फर्जी म्यूटेशन भरा। सरपंच पति अरोड़ा ने 23 अक्टूबर 2017 को देवेन्द्र कुमारी की जमीन की रजिस्ट्री 1/6 हिस्से की रजिस्ट्री जोजावर निवासी राकेश कुमार पुत्र धनराज जैन व कंटालिया निवासी इन्द्रचंद अरोड़ा पुत्र जोहरीलाल अरोड़ा को दोबारा बेच दी। दोनों खरीदारों को पूर्व में जमीन बेचान की जानकारी होते हुए भी धोखाधड़ी पूर्वक जमीन खरीदी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इधर, एक और मामला दर्ज
कंटालिया सरपंच पति इन्द्रचंद अरोड़ा सहित 15 जनों के खिलाफ मारवाड़ जंक्शन थाने में धोखाधड़ी का एक और मामला इस्तगासे के जरिए दर्ज किया गया। कंटालिया के खंगावतों की ढाणी निवासी देवाराम पुत्र धनाराम देवासी ने इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दी कि करीब बीस वर्ष पूर्व शीलाकंवर पत्नी पृथ्वीङ्क्षसह से एक भूखण्ड खरीदा था। शीला कंवर की मृत्यु के बार यह भूखण्ड सरपंच पति इन्द्रचंद अरोड़ा ने कूटरचित दस्तावेज बनाकर फर्जी रजिस्ट्री करवा नवम्बर 2017 में इन्द्रचंद जवरीलाल अरोड़ा, राकेश कुमार पुत्र धनराज जैन निवासी जोजावर को बेच कर धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
Published on:
15 Dec 2017 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
