
पर्च बांटे, फॉर्म भरवाए, फिर पता लगा फर्जी है, मजदूरी जाने से श्रमिकों ने किया हंगामा
पाली। कांग्रेस के नाम पर सोमवार को शहर में गडबड़ाझाला हुआ। इस पर पीडि़त महिलाएं व पुरुष कलक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। उनका दर्द यह था कि इन फर्जी पर्चों व आवेदन के नाम पर पूरे दिन की मजदूरी से भी वंचित रह गए।
राष्ट्रीय कांग्रेस एक्शन फोर्स पाली के नाम से एक-दो दिन पहले पठान कॉलोनी सहित नया गांव क्षेत्र की बस्तियों में पर्चे बांटे गए थे। इन पर बीपीएल में नाम जुड़वाने, मकान का पट्टा बनवाने, रोजगार के लिए बेरोजगारों को ऋण दिलवाने, भूमिहीन गरीबों को नि:शुल्क भूखण्ड, शौचालय अनुदान, विकलांग व वृद्धावस्था पेंशन व नि:शुल्क मजदूर कार्ड के लिए आवेदन के लिए 15 मार्च को सुबह नौ बजे नि:शुल्क फॉर्म कांग्रेस भवन में भरकर आवेदन करने का बताया गया था। इस पर सोमवार सुबह बड़ी संख्या में श्रमिक व निर्धन लोग कांग्रेस भवन पहुंच गए। वहां कुछ लोगों को एक सफेद रंग का फॉर्म भी भरवाया गया। इसके बाद पता लगा कि यह फर्जी है। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और वहां मौजूद एक जने को पकडकऱ ले गए। इस पर वहां एकत्रित लोग एकत्रित हो गए।
कलक्ट्रेट में किया हंगामा
कांग्रेस भवन से बड़ी संख्या में महिलाएं कलक्ट्रेट पहुंची। वहां महिलाओं ने पूरे दिन की मजदूरी खराब कर कांग्रेस भवन बुलाने को लेकर नाराजगी जताई। महिलाओं ने हंगामा किया।
आवेदन पर लिखा जिला कलक्टर के मार्फत
लोगों से कांग्रेेस भवन में जो सफेद रंग के आवेदन पत्र भरवाए गए। उन पर मुख्य मंत्री अशोक गहलोत का नाम लिखा था। उसे नीचे मार्फ जिलाधीश महोदय छपवाया गया। इसके बाद जिस श्रेणी में आवेदन करना है उस पर राइट का निशान लगावाया गया और नीचे आवेदनकर्ता का नाम, पता व मोबाइल नम्बर लिखवाए गए।
Published on:
16 Mar 2021 07:33 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
