
रीछ ने किया किसान पर हमला, ग्रामीणों ने पत्थर फेंक बचाई जान, किसान की हालात गंभीर
पाली/रायपुर मारवाड़। Farmer injured by bear attack in Pali : जिले के सेंदड़ा वन क्षेत्र में रीछ ने खेत से घर लौट रहे किसान पर हमला कर दिया। गंभीर घायल किसान के चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच पत्थर फेंक रीछ को जंगल की तरफ खदेड़ा। किसान का अजमेर के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।
किसान की हालात नाजुक बताई जा रही है। सेंदड़ा से सटे धोलिया गांव में किसान सोहनसिंह रावत पुत्र कालूसिंह रावत खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में झाडिय़ों की ओट में बैठे रीछ ने सोहनसिंह पर हमला कर दिया। रीछ ने सोहनसिंह के सिर को नौंच डाला। इससे वह गंभीर घायल हो गया। सोहनसिंह के चिल्लाने की आवाज सुन लोग घरों से निकल मौके पर दौड़े। लोगों ने पत्थर फेंकने के साथ लाठियां की आवाज की।
रीछ के साथ शावक भी
धोलिया के ग्रामीणों ने बताया कि रीछ के साथ एक अन्य मादा रीछ व दो शावक भी थे। रीछ का ये जोड़ा पिछले छह माह से सेंदड़ा के आस-पास के गांवों में विचरण कर रहा है। इस रीछ ने रामगढ, धोलिया सहित आस-पास के गांवों में अब तक एक दर्जन लोगों पर हमला कर दिया है।
वन विभाग की लापरवाही उजागर
रीछ के हमले की बढ़ती वारदातों के बावजूद वन विभाग के जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे हैं। धोलिया में हुए इस हमले के बाद भी वन विभाग ने रविवार शाम तक रीछ को पकडऩे के लिए पिंजरा नहीं रखा। वन विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश है। सेंदड़ा के पूर्व सरपंच पांचूसिंह चौहान ने जिला कलक्टर व वन विभाग के अधिकारियों को हालात से अवगत करा प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
कल रखवा देंगे पिंजरा
धोलिया में रीछ ने किसान पर हमला किया। हमें सूचना मिली तब हमने टीम भेजी। मौके पर रीछ के पगमार्क तो मिले लेकिन रीछ कहीं नजर नहीं आया। हम सोमवार को पिंजरा रखवा देंगे।
Published on:
10 Feb 2020 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
