
खेत की बाड़ करने गए किसान की अज्ञात कारण से मौत
पाली/बाबरा। पाली जिले के रास थाना क्षेत्र के आम्बा सरहद में खेत की बाड़ करने गए एक किसान की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक शव का ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय स्थित मोर्चरी से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू की है।
रास थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार दुगस्तावा ने बताया कि आम्बा सरहद में रविवार को कृषि कार्य को लेकर खेत की बाड़ करने गए आम्बा निवासी पुखराज (45) पुत्र माधुराम की देर शाम खेत स्थित बाड़ के पास अज्ञात कारणों से मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के छोटे भाई प्रहलाद की रिपोर्ट पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग दर्ज किया है। रास थानाप्रभारी दुगस्तावा ने बताया कि परिजनों की दी रिपार्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। किन कारणों से मौत हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सामने आएगी।
Published on:
26 Jul 2021 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
