17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

42 किलो अवैध डोडा-पोस्त के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

-पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के सांवलता कल्ला के निकट रोहट पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दिया कार्रवाई को अंजाम

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 26, 2021

42 किलो अवैध डोडा-पोस्त के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

42 किलो अवैध डोडा-पोस्त के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

पाली/रोहट। जिले के रोहट थाना क्षेत्र के सांवलता कल्ला के निकट रोहट पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर अवैध डोडा-पोस्त के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर 42 किलो अवैध डोडा-पोस्त जब्त कर कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार बरामद अवैध डोडा-पोस्त की कीमत करीब दो लाख रुपए है।

सोमवार सुबह रोहट थानाधिकारी जसवन्त सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाने की टीम ने सांवलता कला सरहद के निकट नाकाबंदी के दौरान विश्नोईयों की ढाणी सांवलता कला निवासी मनीष (22) पुत्र देवाराम विश्नोई व देवाराम (62) पुत्र सुरजाराम विश्नोई के कब्जे से 42 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद कर दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार बरामद डोडा-पोस्त की बाजार कीमत करीब दो लाख रुपए है। इस मौके पर रोहट पुलिस थानाधिकारी जसवन्त सिंह, एएसआई हनुमान सिंह, हेड़ कांस्टेबल नवलाराम, कांस्टेबल नारायणराम, राकेश, राजेश, मनसुख, महिला कांस्टेबल सरिता व श्रवण ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

पिता अपने पुत्र को दे रहा था तस्करी की सिख
वृद्ध पिता देवाराम जो पढ़ाई छोड़ चुके अपने पुत्र मनीष को तस्करी की सीख दे रहा था। सोमवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान दोनों पिता-पुत्र को पुलिस ने अवैध डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया।