पाली। शहर के बांगड़ कॉलेज के पीछे स्थित सुंदर नगर मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक ट्रांसफार्मर सड़क के बीच गिर गया। आसपास के 2 विद्युत पोल व चालू लाइनों के तार भी जमीन पर गिर गए। ट्रांसफार्मर गिरने के दौरान उसमें आग लग गई। जिसे आस-पड़ोस के लोगों ने पानी डालकर बुझाया।
बांगड़ कॉलेज के पीछे स्थित सुंदर नगर मार्ग पर कुछ दिनों से ट्रांसफार्मर के पोल झूल रहे थे। लोगों ने इसको लेकर डिस्कॉम विभाग को शिकायत भी की। बावजूद इसके इसकी सुध नहीं ली गई। जिसके चलते मंगलवार दोपहर को ट्रांसफार्मर धड़ाम से सड़क के बीच गिर गया। हादसे के दौरान आसपास के 2 विद्युत पोल भी चालू तारों के साथ गिर गए। इस दौरान ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। सूचना के बाद दमकल कर्मी व डिस्कॉम कर्मी मौके पर पहुंचे। देर शाम तक ट्रांसफार्मर को ठीक करने व विद्युत पोल को फिर से खड़ा करने का कार्य जारी रहा।