19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Firecracker Market in Pali : यहां इस बार दिवाली से चुनाव परिणाम तक होगी आतिशबाजी, पढ़े पूरी खबर

Firecracker Market in Pali : व्यापारियों को अच्छी कमाई की उम्मीद

2 min read
Google source verification
Firecracker Market in Pali : यहां इस बार दिवाली से चुनाव परिणाम तक होगी आतिशबाजी, पढ़े पूरी खबर

Firecracker Market in Pali : यहां इस बार दिवाली से चुनाव परिणाम तक होगी आतिशबाजी, पढ़े पूरी खबर

Firecracker Market in Pali : स बार दीपावली से लेकर चुनाव परिणाम तक पटाखे फोड़े जाएंगे। पटाखा कारोबारी अच्छी कमाई की आस बांधे हुए हैं। जिले के थोक व्यापारियों ने दीपावली के साथ ही विधानसभा चुनाव के परिणाम पर आतिशबाजी को लेकर स्टॉक कर रखा है। ये ही कारण है कि व्यवसायियों ने इस बार धमाकेदार एवं नई वैरायटी के पटाखों की ज्यादा खरीद की है। जिले में इस बार करीब 8 करोड़ से अधिक का व्यापार होने की संभावना है।

दरअसल, इस बार दीपोत्सव व सावों की धूम के साथ ही चुनावी माहौल है। ऐसे में आतिशबाजी की बिक्री दुगनी होने की उम्मीद कारोबारियों को है। इसी उम्मीद में जिले के थोक व्यापारी अपने स्टॉक की बुकिंग करा चुके हैं। हालांकि, कुछ सालों से ग्रीन आतिशबाजी का चलन बढ़ा है। ऐसे में व्यापारियों ने ऐसे पटाखों की ज्यादा खरीद की है। ऐसे में अच्छी बिकवाली की उम्मीद है। यहां पर लोग खरीदारी के लिए भी पहुंचने लगे हैं।

शहर में सजी 26 दुकानें
शहर के रामलीला मैदान में नगर परिषद की ओर से 26 दुकानों की स्वीकृति दी गई है। दुकानदारों ने भी पटाखों की दुकान पर तरह-तरह की सजावट कर ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक स्कीम निकाली है। इससे बाजारों में रौनक बनी हुई है। शाम होते ही शहरवासी सहित ग्रामीण इलाके के लोग परिवार के साथ खरीददारी करने पहुंच रहे हैं।

Firecracker Market in Pali : ज्यादा बिक्री का अनुमान
इस बार दीपवाली के साथ चुनाव तथा शादी का मौहाल भी है। इससे बाजार में रौनक बनी रहेगी। गत वर्ष के मुकाबले इस बार ज्यादा बिक्री का अनुमान है। वही पटाखों में भी इस बार तो कई प्रकार की नई वैरायटियां आई है, जो शहरी लोगों के साथ ही ग्रामीणों को को आकर्षित कर रही है।
अभिषेक लखारा, पटाखा व्यापारी


नई वैरायटी लुभा रही
इस बार चुनाव को लेकर खासा उत्साह है। प्रत्याशी के नामों की घोषणा के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल हो रहे हैं। चुनाव परिणाम में जीत की खुशी के मौके पर इस बार अच्छी आतिशबाजी की उम्मीद है। इस बार पटाखों की नई वैरायटी भी आई है। इसमें सबसे ज्यादा प्रदूषण मुक्त पटाखों की मांग है।
जैकी मालवीय, पटाखा व्यापारी

शादी में होगी आतिशबाजी
दीपावली पर अमूमन साधारण किस्म की आतिशबाजी की बिक्री होती है, लेकिन शादी समारोह व चुनावों में एक से बढ़कर एक आकाशीय व जमीनी आतिशबाजी होती है। इससे ब्रिकी बढ़ने के आसार है। उम्मीद है कि पिछले सालों की अपेक्षा इस बार अच्छा व्यापार होगा।
लोकेश वैष्णव, पटाखा व्यापारी