
10 लाख रुपए उधार नहीं देने पर ज्वेलर्स पर किया था फायर, तीन आरोपी गिरफ्तार
पाली/तखतगढ़। जिले के तखतगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े सोमवार दोपहर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि बाजार में जय रामदेव ज्वेलर शॉप के मालिक भरत सोनी पर फायरिंग कर फरार हुए तखतगढ़ निवासी रवींद्र जाट पुत्र मनी राम जाट व आहोर थाना क्षेत्र के पादरली गांव निवासी उसके दो साथी महेंद्र पुरी पुत्र सुरेश पुरी गोस्वामी व संजीव उर्फ संजय मेघवाल पुत्र नैना राम मेघवाल को पुलिस ने जोधपुर स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हथियार एवं वाहन की बरामदगी के प्रयास जारी है।
व्यापारियों ने दिया था अल्टीमेटम
उल्लेखनीय है कि सोमवार दोपहर आरोपियों ने ज्वेलर से 10 लाख रुपए उधार मांगे थे, मना करने पर नाराज होकर लोडिंग जीप में सवार होकर आए आरोपियों ने ज्वेलर भरत कुमार सोनी पुत्र अशोक कुमार सोनी फायरिंग कर दीं थी। उसके झुक जाने पर भरत सोनी बाल बाल बच गया था। एकाएक हुई वारदात से गुस्साए व्यापारी बाजार बंद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए थे और पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया था। पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ जारी है।
करंट से दो भेड़ मरी
बांजाकुड़ी। गांव के निकटवर्ती कानावास गांव में मंगलवार को करंट से दो भेड़ों की मौत हो गई। एक खेत में भेड़े बिजली के तारों के नीचे खड़ी थी। उसी समय बिजली की लाइन में फॉल्ट से 11000 केवी के तार टूटकर गिर गए। जिससे अबाराम व श्यामलाल गुर्जर की दो भेड़े मर गई। भेड़ों की मौत के बाद पशु पालकों को मुआवजा दिलाने की मांग की। इसी मौके डिस्कॉम के महेंद्र चौधरी, हिम्मत सिंह, गणपत सिंह मौजूद थे।
Published on:
12 Apr 2022 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
