14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch Video : ऐसी लापरवाही! यात्रियों के स्वास्थ्य व जीवन का रोडवेज को नहीं मोल!

रोडवेज की बसों में फर्स्ट एड बॉक्स व शीशे टूटे

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Dec 15, 2023

Watch Video : ऐसी लापरवाही! यात्रियों के स्वास्थ्य व जीवन का रोडवेज को नहीं मोल!

पाली में रोडवेज बस का टूटा शीशा

राजस्थान रोडवेज की यात्रा को लोग सबसे सुरक्षित मानते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि रोडवेज प्रबंधन को यात्रियों के जीवन का मोल ही नहीं है। सुविधा देना तो कोसों दूर की बात है। रोडवेज की बसों में यात्रियों की तबीयत अचानक खराब हो जाए या कोई हादसा हो जाए तो प्राथमिक उपचार तक नहीं मिल सकता। उसमें फर्स्ट एड बॉक्स लगा तो रखे हैं, लेकिन वे टूटे हुए है। यदि किसी बस में ठीक है तो उसमें फर्स्ट एड के लिए सामग्री नहीं मिलती है। वहीं रोडवेज की बसों का रख-रखाव भी नहीं किया जा रहा है। कई बसें तो कंडम स्थिति में ही सड़कों पर दौड़ाई जा रही है। बसों में बैठने वाली सीटें तक फटी हुई है।

शिकायत के नम्बरों पर लगाए स्टीकर
रोडवेज की बसों में यात्रियों के सामने व चालक के पीछे कैबिन के बाहर शिकायत, सहायता आदि के नम्बर तो लिखे थे, लेकिन वे पूरे पढ़ पाना मुश्किल था। उन पर स्टीकर या पोस्टर चिपके हुए थे। कुछ बसों में तो नम्बर साफ हो चुके थे। बसों में लगी सुझाव पेटिका भी क्षतिग्रस्त मिली या फिर नदारद थी।

फर्स्ट एड बॉक्स में यह होनी चाहिए सुविधा
रोडवेज बस में प्रत्येक मेडिकल किट में दर्द निवारक दवा, पट्टी, कॉटन, बैंडेज, बीटाडीन ट्यूब के अलावा आपातकालीन स्थिति में ली जाने वाली दवाई व आपातकालीन नम्बर लिखा होता है। जिससे यात्री को हादसे के समय मौके पर राहत दी जा सके।

कई बसों की बॉडी ही सड़ी हुई
सड़कों पर दौड़ रही रोडवेज की कई बसों की तो बॉडी ही सड़ी हुई थी। चालक के प्रवेश द्वार, खिड़कियों आदि के पास लोहा सड़ने के कारण वे टूटे हुए थे। कई बसों के पीछे के तरफ की बॉडी भी जंग लगने के बाद खराब हो चुकी थी। इसके बावजूद यात्रियों की जान जोखिम में डाली जा रही है।

जयपुर से एक बार ही आई चिकित्सा सामग्री
रोडवेज की सभी बसों में एक बार फर्स्ट एड बॉक्स लगाए गए थे। उसके बाद सामग्री नहीं मिली। यह सामग्री जयपुर स्तर से ही मिलती है। नए वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स है। पाली डिपो में नई बसें नहीं है।
-मोहनलाल मीणा, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज, पाली